नोएडा में एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया इनामी बदमाश, दिल्ली की महिला की हत्या मामले में था वांटेड
नोएडा पुलिस ने एक इनामी बदमाश को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। वह एक महिला की हत्या का आरोपी था और फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी बंदूक, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

नोएडा पुलिस ने एक इनामी बदमाश को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। वह एक महिला की हत्या का आरोपी था और फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी बंदूक, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
नोएडा पुलिस ने दिल्ली की 40 साल की महिला की हत्या के आरोपी 20 साल के युवक को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि उस पर 25,000 रुपये का इनाम था और वह हत्या के बाद से ही फरार था। पुलिस ने कथित तौर पर आरोपी के कब्जे से एक देसी बंदूक, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। उसके खिलाफ इकोटेक वन थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) अशोक कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी को बुधवार को इकोटेक वन थाना क्षेत्र के एएमआर मॉल के पास से गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान दिल्ली निवासी अंकुश के रूप में हुई है। पीटीआई से बात करते हुए थाना प्रभारी अरविंद वर्मा ने बताया कि आरोपी अंकुश दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी 40 साल की महिला सुमन की हत्या के मामले में वांछित था।
अधिकारी ने बताया कि उसने और उसके साथियों ने नवंबर 2024 में दिल्ली में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। उसका शव इकोटेक वन थाना क्षेत्र की सीमा में फेंक दिया गया। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि विक्की नाम का व्यक्ति सुमन की बेटी एकता से शादी करना चाहता था।
एकता का पति तिहाड़ जेल में बंद है और विक्की का भाई भी उसके साथ तिहाड़ में बंद है। एकता की विक्की से मुलाकात उसके पति के केस की सुनवाई के दौरान हुई और उन्होंने शादी करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि सुमन ने इस शादी पर आपत्ति जताई तो विक्की ने कथित तौर पर उसकी हत्या की साजिश रची और अंकुश तथा एक नाबालिग को 50-50 हजार रुपये का लालच दिया।