Hindi Newsएनसीआर न्यूज़noida police arrested 11 bangladeshis 3 gone to kashmir how they exposed

नोएडा पुलिस ने 11 बांग्लादेशी दबोचे; 3 गए थे कश्मीर, कैसे खुली इनकी पोल?

नोएडा पुलिस ने 11 बांग्लादेशी घुसपैठियों को दबोचा है। इनमें से सबसे पहले तीन को पकड़ा गया था। इन तीनों की निशानदेही पर आठ और बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 13 Feb 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
नोएडा पुलिस ने 11 बांग्लादेशी दबोचे; 3 गए थे कश्मीर, कैसे खुली इनकी पोल?

नोएडा पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 11 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि नोएडा सेक्टर-39 पुलिस ने इन 11 बांग्लादेशी घुसपैठियों को सलारपुर गांव से गुरुवार को दबोचा। इनमें से तीन को बुधवार देर रात आम लोगों ने चोर समझकर पकड़ा था। पुलिस की पूछताछ में तीनों ने आठ और बांग्लादेशियों के बारे में बताया जिसके बाद उनको भी गिरफ्तार कर लिया गया। इन सभी को अवैध रूप से घुसपैठ करने के आरोप में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये पिछले कुछ दिनों से सलारपुर में एक ही कमरे में रह रहे थे। पुलिस टीम बुधवार रात करीब 12 बजे थाना फेज-दो क्षेत्र के गांव भंगेल में चेकिंग कर रही थी। इनमें तीन छिपते हुए कहीं जा रहे थे। इन्होंने जब पुलिस टीम को देखा तो भागने लगे। ये लोग गांव सलारपुर में सुमित भाटी के घर की छत पर चढ़ गए। आहट होने पर सुमित भाटी, उसके परिजन और किराएदारों ने मिलकर तीनों को घेर लिया।

पकड़े जाने के डर से तीनों छत से कूद गए और घायल हो गए। इन्होंने तीनों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। तीनों की पहचान सद्दाम हुसैन, सुजन और राजरहुल बराबर के रूप में हुई। तीनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे बांग्लादेश के रहने वाले हैं। उनके आठ साथी गांव सलारपुर में रह रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर बाकी आठ बांग्लादेशियों को भी दबोच लिया। इनकी उम्र 18 से 24 साल के बीच है। इनके पास से छह फर्जी आधार कार्ड और एक फेक पैन कार्ड बरामद हुआ है।

इन आठ लोगों ने पूछताछ में बताया कि वह कुछ माह पहले वे पश्चिम बंगाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसे थे। इन्होंने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रुकने के बाद छह आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बनवाया। फिर ये बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश के नोएडा पहुंच गए। इनका कहना है कि ये मजदूरी करने आए थे। बुधवार रात गिरफ्तार किए गए तीन सद्दाम हुसैन, सुजन और राजरहुल बराबर ने बताया कि घुसपैठ के बाद वे कश्मीर भी गए थे। चार-पांच दिन पहले ही नोएडा आए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें