Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Noida Police action on FIITJEE freeze Rs 11 crore deposited in 12 bank accounts

FIITJEE के 12 बैंक खातों में जमा 11 करोड़ रुपये फ्रीज कराए, ऐक्शन मोड में आई नोएडा पुलिस

नोएडा में अचानक बंद हुए फिटजी FIITJEE कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ पुलिस अब ऐक्शन मोड में आ गई है। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस और साइबर क्राइम टीम द्वारा FIITJEE के 12 बैंक अकाउंट में जमा कुल लगभग 11 करोड़ 11 लाख रुपये फ्रीज करा दिए गए हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाMon, 10 Feb 2025 12:24 PM
share Share
Follow Us on
FIITJEE के 12 बैंक खातों में जमा 11 करोड़ रुपये फ्रीज कराए, ऐक्शन मोड में आई नोएडा पुलिस

नोएडा में अचानक बंद हुए फिटजी FIITJEE कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ पुलिस अब ऐक्शन मोड में आ गई है। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस और साइबर क्राइम टीम द्वारा FIITJEE के 12 बैंक अकाउंट में जमा कुल लगभग 11 करोड़ 11 लाख रुपये फ्रीज करा दिए गए हैं।

नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार, नॉलेज पार्क थाना पुलिस और साइबर क्राइम ग्रेटर नोएडा द्वारा FIIT JEE कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 316(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमे की जांच के दौरान पुलिस को  FIIT JEE के मालिक दिनेश गोयल के पैन कार्ड से संबंधित विभिन्न राज्यों में निजी बैंक के लगभग 172 करेंट अकाउंट और 12 सेविंग अकाउंट की जानकारी मिली। 

इन सभी खातों में से बैंक द्वारा अभी तक 12 बैंक खातों की जानकारी साझा की गई है, जिनमें लगभग 11,11,12,987 रुपये जमा हैं। उक्त 12 बैंक खातों में जमा रकम को थाना नॉलेज पार्क व साइबर क्राइम टीम ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा फ्रीज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि अन्य बैंक खातों के बारे में जानकारी कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

नोएडा पुलिस ने 380 खातों में लेन-देन रोकने के लिए बैंकों को लिखा था पत्र 

भाषा के अनुसार, नोएडा पुलिस ने फिटजी के कोचिंग सेंटर बंद होने के संबंध में दर्ज मामले की जांच में संस्थान से जुड़े 380 खातों का पता लगाया था और साथ ही इन खातों में लेन-देन रोकने के लिए बैंकों को पत्र लिखा था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने 4 फरवरी को इस बारे में यह जानकारी देते हुए बताया था कि पिछले महीने ग्रेटर नोएडा निवासी सतसंग कुमार तथा मनोज कुमार की शिकायत पर नोएडा के सेक्टर-58 और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में फिटजी के मालिक डीके गोयल, चीफ फाइनेंस ऑफिसर (सीएफओ) राजीव बब्बर, चीफ ऑपरेशनल ऑफिसर (सीओओ) मनीष आनंद, ग्रेटर नोएडा ब्रांच हेड रमेश बटलेश समेत 12 लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे। इसके अलावा, गाजियाबाद के कवि नगर थाने में भी जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। 

पुलिस उपायुक्त (नोएडा) रामबदन सिंह ने कहा था कि जांच में शिक्षण संस्थान के 380 खातों की जानकारी मिली है। ये सभी खाते तीन निजी बैंकों में हैं जिनमें से एक निजी बैंक के पांच खातों में 60 लाख रुपये होने की जानकारी मिली है। सभी खातों में लेन-देन रोकने के लिए बैंकों को पत्र भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अन्य खातों में कितनी रकम है, इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सेक्टर-58 पुलिस ने फिटजी के मालिक डीके गोयल समेत नौ लोगों को नोटिस दिया था जिनमें से कोचिंग सेंटर के एक पूर्व कर्मचारी के अलावा कोई और बयान दर्ज कराने नहीं आया। 

पिछले महीने दिल्ली एनसीआर में फिटजी के कई सेंटर अचानक बंद हो गए और कई टीचर्स ने महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण इस्तीफा दे दिया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें