नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराया कैंटर, 4 की मौत, 26 घायल
नोएडा के दनकौर क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 26 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कैसे हुआ। जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर रविवार की रात सड़क हादसे में बैंड बाजा बजाने वाले चार लोगों की मौत हो गई। 26 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसा कैंटर का टायर फटने से सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने के दौरान हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। दनकौर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक बैंड पार्टी में काम करने वाले मेरठ के रहने वाले तीस लोग एक कैंटर में सवार हापुड़ से फरीदाबाद पंखा मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
रविवार की देर रात ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र में कैंटर का टायर फट गया। इस बीच तेज रफ्तार कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। हादसे में कैंटर सवार 38 वर्षीय अर्जुन निवासी ग्राम कीनापुर, जिला मेरठ, 50 वर्षीय सोमपाल निवासी गांव महलवाला थाना किठौर जिला मेरठ, 35 वर्षीय राजू निवासी गांव महलवाला, जिला मेरठ और 40 वर्षीय निवासी गांव आलमपुर, जिला मेरठ की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। दनकौर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह घायलों को नजदीक के एक अस्पताल पहुंचवाया। इस दौरान हाईवे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक को भी रोकना पड़ा। एक क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड करवाया। इसके बाद यातायात सामान्य हुआ।
हादसे में अरुण, राजा, रोहित, सरफराज, मन्नू, सोनू, नफीस, मोहसीन, आमिर, सरफराज, नोशाद, अजमल, रसीद, शहजाद, मुबारक, शान, इकरार, साजिद, सुनील, जैसल, सलमान,जानू और संजय समेत 26 लोग घायल हुए हैं। सभी का ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां पर कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने कहा- ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर पहले से ही टायर पंक्चर होकर खड़े ट्रक से कैंटर गाड़ी टकराई थी। कैंटर में सवार चार लोगों की मौत हुई है। जबकि 26 घायल है। जिनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।