Hindi Newsएनसीआर न्यूज़noida news fear of unknown woman in fifth avenue society of gaur city one instructions for alert

नोएडा की इस सोसाइटी में अज्ञात महिला का खौफ, सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश

गौर सिटी-1 के पांचवें एवेन्यू सोसाइटी में एक अज्ञात महिला के दाखिल होने के बाद लोग डर गए हैं। सोसायटी के गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। क्या है पूरा मामला जानें...

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टीम, ग्रेटर नोएडाWed, 9 Oct 2024 08:54 PM
share Share
Follow Us on

गौर सिटी-1 के पांचवें एवेन्यू सोसाइटी में खुद को बीमार बताकर मदद मांगने घुसी अज्ञात महिला की सूचना से निवासी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। सोसाइटी में दीवारों पर चस्पा महिला के पोस्टर को पुलिस से बातचीत के बाद अपॉर्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) के पदाधिकारियों ने हटवा दिया है। साथ ही सोसायटी के गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

निवासियों का कहना है कि पांच अक्टूबर को एक अज्ञात महिला मुख्य गेट से अंदर आती है। टावर-ए की पहली मंजिल पर जाकर एक फ्लैट का दरवाजा खटखटाती है। गेट खोलने पर महिला ने जबरदस्ती फ्लैट में घुसने की कोशिश की। निवासी ने साहस दिखाते हुए महिला को फ्लैट में प्रवेश नहीं करने दिया। इसके बाद वह दौड़ती हुई टावर से निकलकर सोसाइटी के गेट से बाहर चली जाती है।

वहीं, सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि महिला परिसर में अपने परिजन के साथ जा रहे एक बच्चे के पीछे जाकर उसे उठाने का भी प्रयास करती है। सोसाइटी के निवासी मुकेश ने बताया कि परिसर में महिला वाली घटना के बाद से सभी निवासी डरे हुए हैं। लोगों को अपने बच्चों की चिंता सता रही है। लोग बच्चों को बाहर अकेला भेजने में भी डर रहे हैं। सूचना के बाद सोसाइटी की दीवारों पर महिला के पोस्टर चस्पा कर दिए गए।

वहीं, एओए अध्यक्ष मोहित चौधरी ने बताया कि इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी गई है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि लगभग 42 वर्षीय महिला ने सोसाइटी में घुसकर प्रियंका के फ्लैट का दरवाजा खटखटाया था।

उसने खुद को बीमार होने का दावा करते हुए मदद की मांग की थी। उसके बाद वह महिला बाहर निकलकर गौर सिटी-वन सोसाइटी के निकास द्वार पर पहुंची और लगभग 10-15 मिनट तक खड़ी रही और फिर वहां से चली गई। संभावना जताई जा रही है कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी और उसने कोई आपराधिक कृत्य नहीं किया है। गौर सिटी चौकी प्रभारी द्वारा प्रकरण की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें