न्यू ईयर पार्टी करने को बने लुटेरे, नोएडा में कारोबारी के घर लूटपाट करने वाले 4 बदमाशों का एनकाउंटर
नोएडा सेक्टर-30 स्थित कारोबारी के घर में परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले चारों बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में गोली लगने से चारों बदमाश घायल हो गए। आरोपियों ने नए साल पर पार्टी करने के लिए इस लूटकांड को अंजाम दिया था।
नोएडा सेक्टर-30 स्थित कारोबारी के घर में परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले चारों बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में गोली लगने से चारों बदमाश घायल हो गए। आरोपियों के कब्जे से दो लाख पांच हजार रुपये नकद, चार तमंचा, एक फूड डिलीवरी कंपनी का ई-रिक्शा, स्कूटी और बाइक समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपियों ने नए साल पर पार्टी करने के लिए इस लूटकांड को अंजाम दिया था। डीसीपी नोएडा ने इस मामले का पर्दाफाश करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया है।
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात बदमाशों की सूचा पर पुलिस ने डीएलएफ तिराहे पर चेकिंग शुरू की। जैसे ही बदमाशों ने पुलिस को देखा, वे नाले की तरफ अंधेरे में भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने घिरने पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में चारों बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान अनस, एजाज और समीर और शाहनवाज के रूप में हुई है।
रेकी करने के बाद कारोबारी का घर चुना
पूछताछ में घायल बदमाशों ने बताया कि नए साल के जश्न पर पार्टी करने के लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी। अनस ने इसके लिए बड़ी वारदात करने की ठानी और योजना के बारे में अपने अन्य साथियों को बताया। चारों ने रेकी के बाद सेक्टर-30 स्थित उद्योगपति अमरदीप के घर को चुना। चारों ने 23 दिसंबर को फूड डिलीवरी कंपनी का ई-रिक्शा चोरी कर लिया और उसी से तीनों कारोबारी के घर के पास गए। एजाज और सलीम ई-रिक्शे के बॉक्स के अंदर थे। बदमाशों ने बताया कि उनकी योजना कारोबारी के घर चोरी करने की थी और घर में घुसने के लिए उन्हें परिवार के एक सदस्य के बाहर जाने के दौरान लॉक पर स्टॉपर लगाने के कारण गेट भी खुला मिल गया। जब वारदात के लिए एजाज, अनस और शाहनवाज अंदर गए तो एक युवती जगी हुई मिली। पहले तो उसने तीनों बदमाशों को भाई का दोस्त समझा। बाद में बदमाश उसे गन पॉइंट पर लेकर पहली मंजिल पर चले गए। जहां परिवार के अन्य लोगों को हथियार दिखाकर बंधक बना लिया गया।
एक्सप्रेसवे के किनारे छोड़कर हो गए थे फरार
करीब 15 मिनट तक लूटपाट करने के बाद बदमाशों ने भागने के लिए कारोबारी परिवार से उनकी कार की चाबी मांगी। उन्होंने कार के साथ अमरदीप को साथ लिया और छोड़कर आने के लिए बोला। अमरदीप को बंधक बना देख उनकी बीमार पत्नी परमिंदर कौर और बेटी ने विरोध किया तो आरोपी उन्हें भी अपने साथ ले गए और एक्सप्रेसवे के किनारे छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान कारोबारी के घर के बाहर रेकी करने वाला बदमाशों का साथी समीर भी पैदल कहीं चला गया। वारदात के दौरान अमरदीप के भाई ने अपने दोस्त को कॉल कर दिया था, जिसके माध्यम से पुलिस को सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस बदमाशों की कार के पीछे लग गई। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश परिवार को कार में बंधक बनाकर वहां से फरार हो गए थे।
आरोपियों के परिवार की भी भूमिका
पुलिस के अनुसार, वारदात करने वाले बदमाशों के परिवार के लोगों को घटना की पूरी जानकारी थी। योजना में उनके परिवार के लोग भी शामिल थे। वारदात के बाद मिली कुछ रकम को लेकर परिवार के लोग फरार हैं। इसमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
रामबदन सिंह, डीसीपी नोएडा ने कहा, ''कारोबारी के घर वारदात करने वाले चारों बदमाशों को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया । जांच के दौरान कई अन्य की भूमिका भी सामने आई है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।''