Hindi Newsएनसीआर न्यूज़noida crime property dealer navindra jha murdered due to dispute over plot and money

नोएडा में भाड़े के शूटरों ने की थी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, 3 अरेस्ट, क्या थी वजह?

नोएडा में पिछले हफ्ते प्रॉपर्टी डीलर नवीन्द्र झा की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 15 सितंबर को सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के पास नवीन्द्र की हत्या कर दी गई थी। क्या थी हत्या की वजह इस रिपोर्ट में जानें...

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टीम, नोएडाSun, 22 Sep 2024 08:36 PM
share Share
Follow Us on

प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में पुलिस ने 25 हजार के इनामी मुख्य आरोपी नीरज गुप्ता समेत दो को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपियों ने पैसों व प्लॉट के विवाद में प्रोपर्टी डीलर नवीन्द्र की सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन के नीचे गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपियों से घटना में प्रयुक्त तमंचा और स्कूटी व बाइक भी बरामद की हैं। उन्हें देर शाम कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि 15 सितंबर को सेक्टर-142 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत के सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन के पास प्रोपर्टी डीलर नवीन्द्र झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने तीन को दबोचा

हत्याकांड का मुख्य आरोपी नीरज गुप्ता निवासी अर्चना एन्क्लेव अमर जिम के पास, खोडा कॉलोनी गाजियाबाद घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस ने उसपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। रविवार को नीरज को सेक्टर-137 के पास से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, दो अन्य शूटर बृजपाल निवासी ग्राम ठेठ थाना चांदपुर जिला बिजनौर व राम वीर उर्फ गदल निवासी ग्राम गांगटकोला हसनपुर अमरोहा को एलजी चौक नॉलेज पार्क के पास से गिरफ्तार किया है।

शूटरों पर था 25-25 हजार का इनाम

दोनों शूटर पर भी 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पूछताछ में आरोपी नीरज गुप्ता ने बताया कि मृतक प्रॉपर्टी डीलर नवीन्द्र झा से दो प्लॉट व रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था। उसने प्रोपर्टी डीलर से दो करोड रुपये की मांग की थी, लेकिन प्रॉपर्टी डीलर ने उनकी बात नही मानी। जिसके चलते आरोपी ने उन्हें रास्ते से हटाने की योजना तैयार की थी। उसने पांच लाख रुपये में भाड़े पर शूटर रामवीर व बृजपाल से हत्याकांड को अंजाम दिलाया।

2 महीने पहले तैयार किया था प्लान

शूटरों को एडवांस में 3 लाख रुपये दे दिए थे। हत्या का प्लान 2 महीने पहले तैयार किया था। प्लान के अनुसार मृतक प्रॉपर्टी डीलर नवीन्द्र झा को सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के नीचे मीटिंग के लिए बुलाया गया, इस दौरान भाड़े के शूटरो ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी। शूटर को स्कूटी नीरज ने ही दी थी। हत्या से पूर्व दोनों शूटर होटल पैराडाईज नोएडा मे रुके थे। हत्या में शामिल एक आरोपी को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार तक जेल भेज चुकी है। अब इस मामले में दो आरोपी फरार हैं।

फलों का ठेला लगाता है आरोपी नीरज

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी नीरज गुप्ता फलों का ठेला लगाता है उसने 9वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। जबकि दोनों शूटर 8वीं पास है और दोनों खेती का काम करते हैं। शूटरों ने बताया कि रुपए के लालच में आकर उन्होंने यह कदम उठाया, हालांकि वह दोनों पहले से ही नीरज से परिचित है। दोनों आरोपियों ने हत्या से पूर्व नीरज की रेकी भी की थी, जिसके बाद सेक्टर-137 स्टेशन को हत्या के लिए चुना गया था।

पिता की हत्या में जेल जा चुका नीरज

आरोपी नीरज वर्ष 2014 में अपने पिता की हत्या में भी जेल जा चुका हैं। उसने प्रोपर्टी के विवाद में ही पिता को मौत के घाट उतवाया था, उसने पिता की हत्या रामवीर एवं शूटर बृजपाल के भाई देवेंद्र से कराई थी। दोनों आरोपी लंबे समय तक जेल में एक साथ रहे थे। अब दोबारा प्रोपर्टी का विवाद होने पर उसने रामवीर से संपर्क किया था, जिसके बाद प्रोपर्टी डीलर नवीन्द्र झा को रास्ते से हटा दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें