Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Noida CITU trade union district president and woman arrested for doing obscene acts in car

नोएडा में झाड़ियों के पीछे कार में रंगरेलियां, महिला संग पकड़े गए एक 'नेताजी'

ट्रेड यूनियन के एक नेता को मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे झाड़ियों में खड़ी कार के अंदर महिला के साथ रंगरेलियां मनाना महंगा पड़ गया। नोएडा पुलिस ने कार में अश्लील हरकत करते रंगे हाथ पकड़े गए महिला और पुरुष दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 02:36 PM
share Share
Follow Us on

ट्रेड यूनियन के एक नेता को नोएडा में मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे झाड़ियों में खड़ी कार के अंदर महिला के साथ रंगरेलियां मनाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने कार में अश्लील हरकत करते रंगे हाथ पकड़े गए महिला और पुरुष दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एमवी ऐक्ट की धारा में कार्रवाई कर उनकी कार को भी सीज कर दिया है।

नोएडा पुलिस को बुधवार रात करीब 11 सूचना मिली थी कि सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक कार खड़ी है। उसमें एक महिला और एक पुरुष अश्लील हरकतें कर रहे हैं। इससे वहां से गुजरने वाली महिलाओं को असहजता का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस तुरंत मौके पहुंची और कार के अंदर मौजूद महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को बताया कि दोनों एक दूसरे को काफी दिन से जानते हैं। दोनों ने पुलिस से अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी। आरोपी की पहचान बरौला गांव निवासी गंगेश्वर दत्त शर्मा के रूप में हुई, जो सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) का जिलाध्यक्ष है। उसे जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:साथ चलो वरना...तमंचे की नोंक पर नोएडा में रेप, वीडियो से ब्लैकमेल कर रहा आरोपी

कार के अंदर से पकड़ी गई महिला मूलरूप से बिहार के सीतामढ़ी की रहने वाली है। वह वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के एक गांव में रहती है। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने बीएनएस की धारा 296 के तहत दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

किशोरी को लेकर भागे पुजारी का सुराग नहीं

वहीं, ग्रेटर नोएडा के ही जेवर कोतवाली क्षेत्र के गोविंदगढ़ गांव के मंदिर का पुजारी नौवीं कक्षा की एक छात्रा को लेकर फरार है। पुलिस की टीम पुजारी की तलाश में जुटी है, लेकिन एक सप्ताह बाद भी पुजारी का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस का दावा है कि जल्द पुजारी का पता लगाकर किशोरी को सकुशल बरामद किया जाएगा।

गोविंदगढ़ गांव के एक मंदिर पर आनंद दास नाम का एक व्यक्ति पुजारी बनकर रह रहा था। आरोप है कि मंदिर पर जाने वाली नौवीं कक्षा की एक छात्रा को पुजारी ने अपने वश में कर लिया। 10 दिसंबर को आरोपी पुजारी किशोरी को लेकर गांव से भाग गया। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है।

ग्रामीणों ने बताया कि पता चला है कि आरोपी पुजारी का असली नाम सोनू है। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। ग्रामीणों ने पुजारी का एक फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि इस व्यक्ति को पकड़वाने में हमारी मदद करें। इस मामले में कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज है। पुलिस की टीम आरोपी पुजारी की तलाश में जुटी है। आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद किया जाएगा

अगला लेखऐप पर पढ़ें