Noida businessmen gets extortion call from khalistani terrorist asked 25 crore rupees 25 करोड़ नहीं दिए तो;नोएडा के व्यापारी को आया खालिस्तानी आतंकी का कॉल,हड़कंप, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsNoida businessmen gets extortion call from khalistani terrorist asked 25 crore rupees

25 करोड़ नहीं दिए तो;नोएडा के व्यापारी को आया खालिस्तानी आतंकी का कॉल,हड़कंप

एक निजी चैनल के चेयरमैन और व्यापारी ने खालिस्तानी आतंकी पर 25 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। रंगदारी न देने पर हमले की धमकी दी गई।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 14 May 2025 06:35 AM
share Share
Follow Us on
25 करोड़ नहीं दिए तो;नोएडा के व्यापारी को आया खालिस्तानी आतंकी का कॉल,हड़कंप

दिल्ली-एनसीआर में बीते महीनों में कई गैंग और उनके गुर्गों की ओर से रंगदारी मांगने वाली कॉल आई हैं। कई में तो रंगदारी के पैसे न देने पर जान लेने की भी कोशिश हुई। अब ऐसा ही एक और केस नोएडा में आया है। यहां एक निजी चैनल के चेयरमैन से 25 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी मांगने वाले ने खुद को खालिस्तानी आतंकी बताया है।

एक निजी चैनल के चेयरमैन और व्यापारी ने खालिस्तानी आतंकी पर 25 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। रंगदारी न देने पर हमले की धमकी दी गई। सेक्टर-24 थाने की पुलिस वायरल हुए ऑडियो की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर मंगलवार को तीन मिनट 23 सेकेंड का ऑडियो वायरल हुआ। इसमें दूसरी तरफ से बातचीत करने वाला व्यक्ति खुद को आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू बताते हुए रंगदारी मांग रहा है।

एनआईए ने उस पर दस लाख रुपये का इनाम रखा हुआ है। ऑडियो में वह कह रहा है कि अगर उसे समय से रुपये नहीं मिले तो चेयरमैन के घर पर ग्रेनेड फेंकवा देगा, जिसमें किसी की जान भी जा सकती है। आरोपी ने पीड़ित के मोबाइल पर न्यूज कटिंग भी भेजी। उनकी बातचीत का ऑडियो कई लोगों ने साझा भी किया है।