Hindi Newsएनसीआर न्यूज़noida bank employee who did love marriage parents accused

नोएडा में बैंककर्मी का मर्डर, एक साल पहले की थी लव मैरिज; घरवालों ने क्या बोला

  • नोएडा के थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र के डी पार्क के पास शुक्रवार की सुबह एक बैंककर्मी की हत्या कर दी गई। इस घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि बैंककर्मी का एक वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुआ था। परिजनों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
नोएडा में बैंककर्मी का मर्डर, एक साल पहले की थी लव मैरिज; घरवालों ने क्या बोला

नोएडा के थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र के डी पार्क के पास शुक्रवार की सुबह एक बैंककर्मी की हत्या कर दी गई। इस घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि बैंककर्मी का एक वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुआ था। मृतक के परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बताया कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी मंजीत मिश्रा आज सुबह थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र स्थित अपने बैंक के डेटा ऑफिस के लिए निकले थे। उन्होंने कहा कि सुबह के समय लहूलुहान अवस्था में मिले मिश्रा को एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, आसपास के लोगों ने कहा कि बैंककर्मी को गोली मारी गई।

इस घटना पर पुलिस का बयान भी सामने आया है। पुलिस के अनुसार, मिश्रा ने एक वर्ष पहले दूसरी जाति की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। अधिकारी ने बताया की शादी के समय से ही मिश्रा और उसके ससुराल पक्ष के लोगों के बीच तनाव था। उन्होंने कहा कि बैंककर्मी के साले और ससुर ने उसकी हत्या की धमकी दी थी और इस मामले में थाना इंदिरापुरम में पूर्व में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई थी। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर उसके ससुर और साले पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, मृतक के ससुर और साले का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और कई टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें