Hindi Newsएनसीआर न्यूज़noida authority is giving chance to buy residential plots in these sectors know plot size to price and conditions

नोएडा के इन सेक्टरों में घर बनाने का मौका, जानें प्लॉट के साइज से लेकर कीमत और शर्तों तक सबकुछ

एनसीआर में अपना खुद का घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली से सटे नोएडा शहर के अलग-अलग सेक्टरों में रिहायशी प्लॉट की योजना लॉन्च की गई है। दिवाली से पहले यहां अपनी सुविधानुसार अलग-अलग साइज के प्लॉट खरीद सकेंगे।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 6 Oct 2024 05:44 AM
share Share

एनसीआर में अपना खुद का घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली से सटे नोएडा शहर के अलग-अलग सेक्टरों में रिहायशी प्लॉट की योजना लॉन्च की गई है। दिवाली से पहले यहां अपनी सुविधानुसार अलग-अलग साइज के प्लॉट खरीद सकेंगे। 

जानकारी के अनुसार, नोएडा प्राधिकरण ने 25 आवासीय प्लॉटों की योजना लॉन्च की है। इस योजना में आगामी 25 अक्टूबर तक ही आवेदन किया जा सकता है। यह प्लॉट शहर के अलग-अलग सात सेक्टरों में हैं। इन प्लॉटों का आवंटन ई-बोली के जरिये होगा।

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि ये प्लॉट सेक्टर-30, सेक्टर 43, सेक्टर 44, सेक्टर 99, सेक्टर 105, सेक्टर 122 और सेक्टर 151 में हैं। इनमें से सिर्फ सेक्टर-151 में नए प्लॉट हैं, बाकी जगह सरेंडर किए गए या आवंटन निरस्त हुए प्लॉट हैं। पैसा जमा नहीं करने और अन्य वजहों से इनके आवंटन निरस्त किए गए थे।

ई-बोली के जरिये होगा आवंटन 

इस योजना में 120 से लेकर 450 वर्ग मीटर तक के प्लॉट हैं। इनका आवंटन अन्य योजनाओं की तरह ई-बोली के जरिये ही किया जाएगा। जो सबसे ज्यादा ऊंची बोली लगाएगा, उसी को प्लॉट आवंटित किया जाएगा। 

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि जिन सेक्टर में ये प्लॉट हैं, उसका आवंटन रेट प्लॉट का रिजर्व प्राइज होगा। अधिकारियों ने बताया कि इस महीने आवेदन का समय समाप्त होने के बाद अगले महीने ई-बोली की प्रक्रिया की जाएगी। आवेदन करने वालों को बोली की तारीख और समय ई-मेल के जरिये बता दिया जाएगा। 

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि अभी 25 से अधिक और प्लॉट खाली पड़े हुए हैं, जिन पर कोई विवाद नहीं है। इन प्लॉटों को दूसरे चरण की योजना में लाया जाएगा। 

गौरतलब है कि इस साल जनवरी में नोएडा प्राधिकरण 376 आवासीय प्लॉटों की योजना लेकर आया था। ये प्लॉट सेक्टर-41, 43, 44, 47, 48, 49, 51, 52, 53, 56, 61, 70, 71, 72 में थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें