Hindi Newsएनसीआर न्यूज़noida airport will be connected to western up 17 districts bus route chart ready check full list

पश्चिमी यूपी के17 जिलों से जुड़ेगा नोएडा एयरपोर्ट, रूट चार्ट तैयार; किन-किन जिलों में चलेंगी बसें

पश्चिमी उत्तरप्रदेश के 17 जिलों से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी की तैयारी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के साथ मिलकर रूट चार्ट तैयार किया जा रहा। रोडवेज बसों के संचालन के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा।

Sneha Baluni हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 08:00 AM
share Share
Follow Us on
पश्चिमी यूपी के17 जिलों से जुड़ेगा नोएडा एयरपोर्ट, रूट चार्ट तैयार; किन-किन जिलों में चलेंगी बसें

पश्चिमी उत्तरप्रदेश के 17 जिलों से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी की तैयारी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के साथ मिलकर रूट चार्ट तैयार किया जा रहा। रोडवेज बसों के संचालन के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। वहां से अनुमति मिलने के बाद बसें संचालित होंगी। इससे लोगों को एयरपोर्ट आने-जाने में आसानी होगी। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दूसरे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अप्रैल में उड़ानें प्रस्तावित हैं।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जुड़ा यह एयरपोर्ट परिवहन केंद्र के रूप में भी कार्य करेगा। इससे यहां के लोगों को देश के अन्य हिस्सों और विदेशों तक पहुंचना आसान होगा। दावा है कि एयरपोर्ट के 150 किलोमीटर के दायरे से यात्री विमान सेवा का लाभ पाने के लिए पहुंचेंगे। इस दायरे में उत्तरप्रदेश और दिल्ली समेत हरियाणा और राजस्थान के करीब 24 जिले आ रहे। फिलहाल मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़ और आगरा मंडल के जिलों को इससे जोड़ने के प्रयास किए जा रहे। अभी जेवर में बन रहे एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए कोई विशेष सुविधा उपलब्ध नहीं है। मेट्रो, नमो भारत परियोजना शुरू होने में कई वर्ष लग सकते है। ऐसे में बसों से एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी पर जोर है।

इन जिलों से पहुंचना आसान होगा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फिलहाल मेरठ मंडल के मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा और मैनपुरी तक बसें संचालित करने की योजना बनाई जा रही। उड़ानें संचालित होने से पहले ही बस सेवा शुरू करने का दावा है। इसके शुरू हो जाने के बाद भविष्य में गुरुग्राम, झज्जर, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल, फरीदाबाद, पलवल, मेवात (नूंह), भिवानी, महेंद्रगढ़ तक भी बसें चलेंगी।

सिटी बस सेवा के तहत 23 रूट का निर्धारण

सिटी सेवा के तहत नोएडा, ग्रेनो और यमुना प्राधिकरण ने 23 रूट पर ई-बसों के संचालन का चार्ट तैयार किया है। शहर में चलने वाले सभी बसें इलेक्ट्रिक होंगी। सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस ट्रैकर और एयर कंडिशन समेत सभी सुविधाओं से ये बसें लैस रहेंगी। सीट गुणवत्ता अन्य बसों की तुलना में अधिक आरामदायक होगी। ई-बसों में हाई रेजोल्यूशन कैमरे, पावर ब्रेक, इमरजेंसी किट भी होंगे।

यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने कहा, 'पश्चिमी उत्तरप्रदेश के चार मंडलों में बसें चलाने का रूट चार्ट तैयार हो रहा है। यूपीएसआरटीसी की ओर से बसों की संख्या निर्धारित की जाएगी। उड़ानें शुरू होने से पहले यहां बसें चलाने की तैयारी है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें