Hindi Newsएनसीआर न्यूज़noida airport 200 farmers will travel in first flight go to lucknow when will flight service start

नोएडा एयरपोर्ट की पहली उड़ान में होंगे 200 किसान, जेवर से जाएंगे लखनऊ; कब से शुरू होंगी फ्लाइट

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहले दिन उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट में जेवर के 200 से अधिक किसान लखनऊ तक सफर करेंगे। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को विमान में बैठाकर लखनऊ तक सैर कराने का निर्णय लिया गया।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाThu, 31 Oct 2024 06:53 AM
share Share
Follow Us on

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहले दिन उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट में जेवर के 200 से अधिक किसान लखनऊ तक सफर करेंगे। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को विमान में बैठाकर लखनऊ तक सैर कराने का निर्णय लिया गया। पहले दिन दो फ्लाइट लखनऊ के लिए रवाना होगी। एक फ्लाइट में मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारी बैठेंगे, जबकि दूसरे में किसान सफर करेंगे।

प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि 17 अप्रैल 2025 से एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान प्रस्तावित है। पहले दिन से 30 विमान सेवा शुरू करने की योजना तैयार हो चुकी है। इनमें 25 घरेलू, तीन अंतरराष्ट्रीय और दो कार्गो फ्लाइट हैं। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह के साथ इस बाबत मुलाकात की और उनका इस ओर ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के लिए जेवर के किसानों ने अपनी जमीन दी है। ऐसे में कामर्शियल फ्लाइट शुरू होने पर पहली उड़ान में उनका सफर करना लाजमी है। उन्होंने करीब 210 सीटों के विमान में किसानों को लखनऊ तक सैर कराने की पेशकश की।

सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने भी उनकी पेशकश को सराहनीय बताते हुए इसपर अमल करने का वादा किया। वहीं, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों को पहली फ्लाइट में लखनऊ तक सफर कराने और वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलवाने का प्रस्ताव दिया था, जिसपर अधिकारियों ने सहमति दे दी है। इसकी सारी व्यवस्था अधिकारियों को करनी है, जिसमें वह पूरा सहयोग देंगे।

रनवे पर ट्रायल 15 नवंबर से शुरू होगा

व्यावसायिक उड़ान के लिए लाइसेंस प्रक्रिया पूरी की जा रही है। 15 नवंबर से रनवे का ट्रायल रन शुरू होगा। रनवे पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंडिगो और अकासा के छोटे-बड़े सभी प्रकार के विमानों को उतारकर टेस्टिंग की जाएगी। एयरपोर्ट पर लगे सर्विलांस सिस्टम और आईएलएस कैलीब्रेशन का एयरक्राफ्ट के जरिए प्रशिक्षण सफल हो चुका है।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा, 'विधायक ने पहली फ्लाइट में जेवर के किसानों को सफर कराने का प्रस्ताव दिया है। उनके प्रस्ताव पर किसानों को विमान में बैठाकर लखनऊ तक सैर कराने की तैयारियां की जा रहीं।'

ज्यूरिख और सिंगापुर के लिए उड़ान की संभावना

एयरपोर्ट पर पहले दिन से तीन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के ज्यूरिख, सिंगापुर और दुबई के लिए उड़ान भरने की संभावना है। घरेलू में लखनऊ, मुंबई, बेंगलूरु, हैदराबाद, देहरादून, हुबली सहित अन्य शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होने की बात सामने आई है। वहीं, इनमें बदलाव की भी पूरी संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें