Hindi Newsएनसीआर न्यूज़No water supply in parts of Delhi for 12 hours on 20 september 2024

दिल्ली के कई इलाकों में 12 घंटे तक नहीं आएगा पानी, DJB ने किया अलर्ट

दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी। दिल्ली जल बोर्ड की ओर से बताया गया है कि मरम्मत काम की वजह से आपूर्ति बाधित रहेगी।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 04:08 PM
share Share

दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी। दिल्ली जल बोर्ड की ओर से बताया गया है कि मरम्मत काम की वजह से आपूर्ति बाधित रहेगी। जल बोर्ड की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक एक दर्जन से अधिक इलाके प्रभावित रहेंगे।

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, सिविल लाइन्स, हिंदू राव हॉस्पिटल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, ओल्ड और न्यूज राजेंद्र नगर, पटेल नगर (ईस्टे एंड वेस्ट), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी, दिल्ली कैंट के कुछ हिस्से, एनडीएमसी और साउथ दिल्ली के कुछ इलाकों में भी पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक, सिविल लाइन्स परिसर में चंद्रावल वाटर वर्क्स से निकलने वाली 500 मिमी व्यास वाली राइजिंग मेन में रिसाव की मरम्मत होनी है। इस वजह से चंद्रावल वाटर वर्क्स से पेयजल आपूर्ति 20 सितंबर को सुबह 11 बजे से 12 घंटे तक प्रभावित रहेगी। जल बोर्ड की ओर से कहा गया है कि मरम्मत की वजह से पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। इन इलाकों के लोगों को पानी के विवेकपूर्ण इस्तेमाल की सलाह दी गई है।

दिल्ली जल बोर्ड की ओर से यह भी बताया गया है कि इन इलाकों में मांग के मुताबिक वाटर टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर आप दिल्ली जल बोर्ड के हेल्पलाइन या सेंट्रल कंट्रोल रूम से मदद मांग सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें