Hindi Newsएनसीआर न्यूज़no water shortage in delhi this summer delhi jal board doing preparations parvesh verma

गर्मियों में इस बार नहीं होगी पानी की किल्लत, तैयारी में जुटा जलबोर्ड; मांग और आपूर्ति में कितना अंतर?

गर्मी के सीजन में लोगों को परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने अभी से संसाधनों को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। गर्मी के महीनों में टैंकरों से भी पानी की आपूर्ति बढ़ाई जाएगी। इसके लिए सभी टैंकरों को जीपीएस से लैस किया जाएगा।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 March 2025 06:13 AM
share Share
Follow Us on
गर्मियों में इस बार नहीं होगी पानी की किल्लत, तैयारी में जुटा जलबोर्ड; मांग और आपूर्ति में कितना अंतर?

गर्मी के सीजन में लोगों को परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने अभी से संसाधनों को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। गर्मी के महीनों में टैंकरों से भी पानी की आपूर्ति बढ़ाई जाएगी। इसके लिए सभी टैंकरों को जीपीएस से लैस किया जाएगा। इन जीपीएस के माध्यम से अधिकारी टैंकरों के आवागमन को ट्रैक कर सकेंगे। इसके साथ-साथ भूमिगत जलाशयों की सफाई और नलकूपों की मरम्मत भी कराई जा रही है।

दिल्ली की भाजपा सरकार ने गर्मी में पानी के संकट से निबटने के लिए पहले ही तैयारी शुरू कर दी है। बीते दिनों दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की थी, साथ ही जल संसाधनों को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए थे। उन्होंने पानी की समान आपूर्ति के लिए इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बीती सरकार के कार्यकाल में टैंकर सेवाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए टैंकरों के मौजूदा टेंडरों को रद्द कर जीपीएस युक्त टैंकर लगाए जाने के लिए भी कहा है। इसके बाद से दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने जल आपूर्ति में सुधार के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

नलकूपों की मरम्मत के लिए जारी किए गए टेंडर

दिल्ली जल बोर्ड की ओर से बड़ी संख्या में टेंडर जारी किए गए हैं। इनमें नलकूपों की मरम्मत, जलाशयों की सफाई, उपकरण किराए पर लेने के काम शामिल हैं। जल बोर्ड की ओर से भूमिगत जलाशयों की सफाई के लिए शटडाउन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि गर्मी के सीजन में पानी की सुचारू आपूर्ति के लिए यह जरूरी है।

पानी की मांग और आपूर्ति में अंतर

● दिल्ली में जल संयंत्रों से पानी की आपूर्ति 821 एमजीडी

● रेनीवेल व नलकूपों से पानी की आपूर्ति 135 एमजीडी

● जल बोर्ड के संसाधनों से कुल आपूर्ति 956 एमजीडी

● गर्मी के सीजन में राजधानी में पानी की मांग 1050 से 1100 एमजीडी तक पहुंच जाती है

● भूमिगत जलाशयों की सफाई का काम भी जारी

दिल्ली के जल संयंत्रों की क्षमता

हैदरपुर जल संयंत्र 216

सोनिया विहार 140

वजीराबाद 131

भागीरथी 110

अगला लेखऐप पर पढ़ें