Hindi Newsएनसीआर न्यूज़no toll tax rate increase this year in badarpur delhi plaza

गुड न्यूज: NCR के बड़े टोल प्लाजा पर इस साल टैक्स में इजाफा नहीं

बदरपुर फ्लाईओवर के टोल प्लाजा पर हर साल सितंबर में नई टोल दरें लागू होती है। इस बार एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) प्रबंधन ने टोल दरें नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 Aug 2024 08:58 AM
share Share

बदरपुर फ्लाईओवर के टोल प्लाजा पर हर साल सितंबर में नई टोल दरें लागू होती है। इस बार एनएचएआई(नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) प्रबंधन ने टोल दरें नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे यहां से आवागमन करने वालों को राहत मिलेगी।

एनएचएआई के मुताबिक अगले साल तक यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए मौजूदा टोल टैक्स की दरें ही लागू रहेंगी। दिल्ली-आगरा हाईवे से दिल्ली-फरीदाबाद के बीच आवाजाही करने वाले औसतन करीब 70 हजार वाहन चालक बदरपुर फ्लाईओवर का प्रयोग करते हैं। 31 अगस्त की रात 1200 बजे से वाहन चालकों के लिए नई टोल टैक्स दरें लागू हो जाती हैं। 27 अगस्त को टोल टैक्स में बढ़ोतरी न करने के बारे में एनएचएआई प्रबंधन ने टोल प्लाजा प्रबंधक को पत्र जारी कर दिया। बदरपुर फ्लाईओवर टोल प्लाजा के प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि इस बार बदरपुर फ्लाईओवर पर टोल दरें नहीं बढ़ेंगी। इस बारे में एनएचएआई प्रबंधन का पत्र मिला है। अगले साल 31 अगस्त तक मौजूदा टोल दरें ही वसूल की जाएंगी।

गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर फास्टैग व्यवस्था शुरू होगी

एक सितंबर से गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड और बल्लभगढ़-सोहना मार्ग पर फास्टटैग की सुविधा शुरू होने जा रही है। फिलहाल टोल प्लाजा पर इसका ट्रायल शुरू हो गया है। वाहन चालकों को फास्टैग की सुविधा बंधवाड़ी टोल प्लाजा, क्रशर जोन टोल प्लाजा, पाखल टोल प्लाजा पर फास्टैग की सुविधा होगी। बंधवाड़ी टोल टैक्स प्लाजा पर एक ओर का टोल टैक्स 45 रुपये है। जबकि दोनों ओर का 60 रुपये है। कार चालक का 800 रुपये में मासिक पास बनता है। आठ हजार से ज्यादा वाहन मालिकों ने मासिक पास बनवाया हुआ है। जिन वाहन चालकों ने मासिक पास बनवाया हुआ है। उनके रुपये ऑटोमैटिक फास्टैग में स्थानांतरित हो जाएंगे।

इन स्थानों पर भी वाहन चालकों को देना पड़ता है टोल

फरीदाबाद चारों ओर टोल टैक्स बूथों से घिरा है। शहर की सीमा से बाहर आने के लिए वाहन चालकों को टोल टैक्स देना पड़ता है। गुरुग्राम-फरीदाबाद एक्सप्रेसवे, सोहना-बल्लभगढ़, दिल्ली-आगरा हाईवे से पलवल-फरीदाबाद के बीच यात्रा करने के लिए वाहन चालकों को टोल टैक्स चुकाना पड़ता है। इसी तरह केजीपी(कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) केएमपी(कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेसवे के साथ-साथ डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर भी शहर से मंडकौला-खलीलपुर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज तक जाने के लिए टोल टैक्स चुकाना पड़ रहा है। राहत की बात यह है कि डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे से शहर से दिल्ली-नोएडा जाने के लिए वाहन चालकों को टोल टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। जेवर में बनाए जा रहे हवाई अड्डे के लिए भी वाहन चालकों को जेब हल्की करनी पड़ेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें