दिल्ली में घुसपैठियों के खिलाफ लगातार ऐक्शन जारी, 9 और बांग्लादेशी वापस भेजे
दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से दिए गए निर्देश के बाद अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने ऐसे और 9 बांग्लादेशियों को पकड़कर उन्हें वापस उनके देश भेज दिया।
दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से दिए गए निर्देश के बाद अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने ऐसे और 9 बांग्लादेशियों को पकड़कर उन्हें वापस उनके देश भेज दिया।
एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे 9 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस बांग्लादेश भेजा है। इन्हें पुलिस द्वारा चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान पकड़ा गया। सेंट्रल दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम हर्ष वर्धन ने कहा कि निर्वासित किए गए 9 बांग्लादेशी नागरिकों में जामा मस्जिद और नबी करीम इलाकों में सत्यापन अभियान के दौरान पकड़े गए लोग भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इनमें मोहम्मद ईमान हुसैन भी शामिल है, जिन्होंने एक एजेंट को भुगतान करने के बाद अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था। इसके अलावा मोहम्मद शर्मिन परवेज का वीजा अक्टूबर 2024 में खत्म हो गया था। अन्य लोग अपने वीजा से अधिक समय तक रुके थे और भारतीय पहचान दस्तावेज हासिल करने का प्रयास कर रहे थे।
उन्होंने कहा, "हमने जनवरी के पहले सप्ताह में 14 अवैध अप्रवासियों को निर्वासित किया, जबकि पिछले साल पांच को निर्वासित किया गया था।" 2024 में पांच विदेशी नागरिकों जिनमें एक ईरानी और चार बांग्लादेशी थे, को निर्वासित किया गया था। इन सभी को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के सामने पेश किया गया, जिसने उनके निर्वासन आदेश जारी किए।