नोएडा में तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात, 115 प्वाइंट पर चेकिंग; ऐसे ड्राइवर 45 दिन तक नहीं चला पाएंगे वाहन
नए साल का स्वागत करने के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा तैयार है। जिले भर में मंगलवार की रात 2200 से अधिक स्थानों पर नववर्ष का जश्न मनाया जाएगा। होटल, रेस्टोरेंट, क्लब-बार, फार्म हाउस और मॉल में विशेष तैयारियां की गई हैं
नए साल का स्वागत करने के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा तैयार है। जिले भर में मंगलवार की रात 2200 से अधिक स्थानों पर नववर्ष का जश्न मनाया जाएगा। होटल, रेस्टोरेंट, क्लब-बार, फार्म हाउस और मॉल में विशेष तैयारियां की गई हैं। यहां पार्टी के लिए दो लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है। वहीं कमिश्नरेट पुलिस ने नववर्ष को देखते हुए तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। मंगलवार और एक जनवरी के लिए बीएनएस की धारा-163 भी लागू कर दी है।
जश्न में खलन डालने पर कार्रवाई होगी
नए साल के जश्न में खलल डालने वालों को रोकने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कमिश्नरेट क्षेत्र को सुपर जोन, जोन, सेक्टर और सब सेक्टर में विभाजित कर तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है।
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी की तैयारी
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस बल की सहायता से 115 प्वाइंट पर जिग-जैग बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी। 30 स्थानों पर ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
नशे में गाड़ी चलाने पर डीएल निलंबित
नशे में वाहन चलाते पकड़े गए तो ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा। चालकों से 45 दिन के लिए वाहन चलाने का अधिकार छिन जाएगा। वाहन भी जब्त होगा। नए साल पर नशा करने वाले चालकों पर लगाम कसने के लिए विभाग ने यह व्यवस्था की है।
नए साल के लिए 12 बेड आरक्षित
नए साल के लिए जिला अस्पताल में 12 बेड आरक्षित किए गए हैं। 31 दिसंबर के दिन दुर्घटना और अन्य आपातकालीन मामले बढ़ जाते हैं। ऐसे में जिला अस्पताल में इसके लिए अलग से वार्ड बना दिया गया है। साथ ही आपातकालीन विभाग में 24 घंटे दो डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।
जरूरत पड़ने पर इन नंबर्स पर फोन करें
पुलिस- 112, जिला अस्पताल- 9310376851, अग्निशमन विभाग- 01202521111, 8882746130, महिला हेल्पलाइन- 10190