ग्रेटर नोएडा में सिपाही के सुसाइड केस में नया मोड़, 10 महीने बाद प्रेमिका और पति पर FIR दर्ज
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेफेयर रेजिडेंसी सोसाइटी में करीब दस महीने पहले सिपाही द्वारा खुदकुशी करने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। सिपाही के पिता की शिकायत पर पुलिस ने उसकी प्रेमिका और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेफेयर रेजिडेंसी सोसाइटी में करीब दस महीने पहले सिपाही द्वारा खुदकुशी करने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। सिपाही के पिता की शिकायत पर पुलिस ने उसकी प्रेमिका और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि प्रेमिका और उसके पति के उकसाने पर सिपाही ने खुदकुशी की थी। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से जालौन का रहने वाला 25 वर्षीय कुलदीप 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। कुलदीप की ललितपुर में तैनाती थी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेफेयर सोसाइटी में कुलदीप ने 27 मार्च 2024 को अपनी सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बताया था कि कुलदीप यहां अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। प्रेमिका के फ्लैट पर उसने खुदकुशी की थी। अब इस मामले में कुलदीप के पिता सुनील ने बिसरख थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
सिपाही के पिता सुनील ने पुलिस को बताया कि कुलदीप की मुरैना मध्य प्रदेश के रहने वाले रवि से दोस्ती हुई थी। दोनों ने मिलकर ग्रेटर नोएडा में डस्ट सप्लाई का व्यवसाय शुरू किया था। परिजनों ने कुलदीप का रिश्ता आगरा की रहने वाली एक युवती से तय कर दिया था। यह बात रवि की पत्नी हेमा को पता चल गई थी। हेमा ने कुलदीप का रिश्ता तय होने का विरोध किया और उसकी मंगेतर को फोन कर बताया था कि कुलदीप से वह शादी कर चुकी है। उसका एक बेटा भी है।
पिता का आरोप है कि आरोपी हेमा और उसके पति ने कुलदीप को आत्महत्या के लिए उकसाया था। रवि और हेमा ने कुलदीप को डरा-धमका कर उससे रुपयों की वसूली की। उनकी प्रताड़ना से तंग आकर कुलदीप ने खुदकुशी कर ली थी। सिपाही के पिता ने पुलिस से इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बिसरख कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पिता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।