Hindi Newsएनसीआर न्यूज़new route will prepare between noida to greater noida road construction from Sharda golchakkar to Hindon bridge start

नोएडा से ग्रेटर नोएडा के लिए बनेगी नई राह, शारदा गोल चक्कर से हिंडन पुल तक सड़क बननी शुरू

नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए नॉलेज पार्क-3 स्थित शारदा गोल चक्कर से हिंडन पुल तक लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। इसमें से 250 मीटर का हिस्सा द्रोणाचार्य कॉलेज तक एलिवेटेड होगा।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाTue, 1 Oct 2024 05:55 AM
share Share

नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए नॉलेज पार्क-3 स्थित शारदा गोलचक्कर से हिंडन पुल तक लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। इसमें से 250 मीटर का हिस्सा द्रोणाचार्य कॉलेज तक एलिवेटेड होगा। पुस्ता के किनारे बनी सड़क से गुजरने वाले वाहनों के लिए सबवे बनेगा।

ग्रेटर नोएडा के परी चौक और सूरजपुर घंटाघर टी-प्वाइंट पर ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए एलजी गोलचक्कर से नोएडा सेक्टर-146 और 147 को सीधे जोड़ने के लिए वर्ष 2015 में योजना बनाई गई थी, जो जमीन अधिग्रहण समेत कुछ अन्य वजह से रफ्तार नहीं पकड़ पाई। इसके लिए हिंडन पर पुल का निर्माण किया जा रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने-अपने क्षेत्र में सड़क बनाएंगे।

प्राधिकरण ने शारदा गोलचक्कर से हिंडन पुल तक 60 मीटर चौड़ी और एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण शुरू करा दिया है। हिंडन पुस्ता से नॉलेज पार्क की तरफ द्रोणाचार्य कॉलेज तक 250 मीटर सड़क एलिवेटेड होगी, ताकि हिंडन पुस्ता के किनारे बनी सड़क से होकर गुजरने वाला ट्रैफिक बाधित न हो। ऐसे में एलजी चौक से नोएडा की तरफ जाने वाले वाहन बिना किसी रुकावट के अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे। 

लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क और सबवे के निर्माण पर 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना के पूरा होने का लक्ष्य दो वर्ष रखा गया है। इस संपर्क मार्ग के बनकर तैयार हो जाने पर एलजी चौक से नॉलेज पार्क होते हुए नोएडा सेक्टर-146 और 147 पहुंचना आसान हो जाएगा। इसे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन से भी जोड़ा जाएगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने कहा, ''परी चौक पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए शारदा गोलचक्कर और हिंडन पुल तक सड़क का निर्माण शुरू करा दिया गया है। इससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा जुड़ जाएंगे। हिंडन पुस्ता के किनारे बनी सड़क से होकर जाने वाले लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए सबवे का निर्माण किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें