Hindi Newsएनसीआर न्यूज़new four-lane road will be built between Tawadu-Sohna near Gurugram travel to 6 districts will become easier ncr

गुरुग्राम के पास तावडू-सोहना के बीच बनेगी नई फोर लेन सड़क, इन 6 जिलों का सफर होगा आसान

गुरुग्राम के निकट तावडू-सोहना के बीच अरावली पहाड़ी में प्रस्तावित नया रोड फोर लेन का होगा। उक्त चार लेन के रोड से ही तावडू और सोहना के बीच चलने वाले भारी वाहनों का आवागमन होगा, जिससे लोगों को घाटी में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, सोहनाSun, 10 Nov 2024 09:12 AM
share Share

गुरुग्राम के निकट तावडू-सोहना के बीच अरावली पहाड़ी में प्रस्तावित नया रोड फोर लेन का होगा। उक्त चार लेन के रोड से ही तावडू और सोहना के बीच चलने वाले भारी वाहनों का आवागमन होगा, जिससे लोगों को घाटी में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।

तावडू-सोहना के बीच अरावली पहाड़ी में से जा रहा राष्ट्रीय राजमार्ग पलवल-रेवाड़ी को घाटी क्षेत्र में दो अलग-अलग दिशाओं में विभाजित किया जा रहा है। आए दिन गाड़ी खराब होने या पलट जाने से घाटी मार्ग में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। घाटी में आने वाले एक वर्ष के अंदर अरावली पहाड़ी में करीब 1200 मीटर लंबा अन्य रोड तैयार होगा। यह रोड चार लेन का होगा, जिससे तावडू-सोहना के बीच दौड़ने वाले भारी वाहनों का आवागमन होगा।

जाम से मुक्ति मिलेगी

घाटी में चार लेन का नया रोड बनने से आए दिन लगने वाले जाम और होने वाले जानलेवा हादसों से राहत मिलेगी। चार लेन रोड पर गुरुग्राम, बलभगढ़, पलवल, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नारनौल आदि शहरों को जाने वाले भारी वाहन जाम में नहीं बच सकेंगे। इसके अलावा घाटी मार्ग वाहनों के ब्रेक फेल होने पर हुए हादसों में बीत दो साल में एक यात्री की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें:द्वारका एक्सप्रेसवे को झज्जर से जोड़ने का बना प्लान, GMDA इस रूट पर कर रहा विचार

डीएनडी-केएमपी पर ट्रायल के दूसरे दिन हादसा

वहीं, डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के लिंक रोड पर ट्रायल के दूसरे दिन बड़ा हादसा हो गया। रॉन्ग साइड आ रही एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की ईआरवी ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं कार सवार को हिरासत में ले लिया गया है। जांच की जांच की जा रही है।एनएचएआई की ओर से शुक्रवार शाम को डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे की लिंक रोड को आधी-अधूरी तैयारियों के साथ ट्रायल के लिए खोल दिया गया। एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड वाहनों को रोकने के लिए न तो कोई सूचनात्मक साइन बोर्ड लगाए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें