Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsZomato Faces 803 4 Crore GST Demand Notice in Thane

बिजनेस --- जोमैटो को 803.4 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला

नई दिल्ली, जोमैटो को ठाणे में जीएसटी विभाग द्वारा 803.4 करोड़ रुपये का कर मांग नोटिस मिला है। इसमें ब्याज और जुर्माना शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि वह अपील दायर करेगी क्योंकि उसका मामला मजबूत है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Dec 2024 11:17 PM
share Share
Follow Us on

³नई दिल्ली, एजेंसी। ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने-पीने का सामान पहुंचाने वाले मंच जोमैटो ने बृहस्पतिवार को कहा कि ठाणे में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने उसे 803.4 करोड़ रुपये का कर मांग नोटिस भेजा है। इसमें ब्याज और जुर्माना भी शामिल है। जोमैटो ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि डिलिवरी शुल्क पर ब्याज और जुर्माना के साथ जीएसटी का भुगतान न करने के संबंध में उसे नोटिस मिला है। इसमें लागू ब्याज के साथ 401,70,14,706 रुपये के जीएसटी की मांग और 401,70,14,706 रुपये के जुर्माने की पुष्टि की गई है कंपनी ने कहा कि वह उचित प्राधिकारी के समक्ष अपील दायर करेगी क्योंकि उसका मानना ​​है कि उसका मामला मजबूत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें