Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीZomato CEO Calls for Better Treatment of Delivery Partners After Mall Incident

जोमैटो के सीईओ को लिफ्ट का इस्तेमाल करने से रोका

जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने मॉल में डिलीवरी के दौरान खराब अनुभव साझा किया। उन्हें लिफ्ट का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी गई और सीढ़ियों पर इंतजार करना पड़ा। उन्होंने सुझाव दिया कि मॉल को डिलीवरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 Oct 2024 11:34 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। ऑनलाइन ऑर्डर पर खानपान के उत्पाद पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने रविवार को कहा कि मॉल को डिलीवरी पार्टनर के प्रति अधिक मानवीय होने की जरूरत है। दरअसल उन्हें एक मॉल में लिफ्ट का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने कहा, हम हल्दीराम से ऑर्डर लेने गुरुग्राम के एंबियंस मॉल पहुंचे। हमें दूसरे प्रवेश द्वार से जाने के लिए कहा गया, लेकिन बाद में पता चला कि वे मुझे सीढ़ियों से जाने के लिए कह रहे हैं।

डिलीवरी पार्टनर के लिए कोई लिफ्ट तो नहीं है, यह सुनिश्चित करने के लिए हम फिर से मुख्य प्रवेश द्वार से अंदर गए। गोयल ने कहा कि वह सीढ़ियों से तीसरी मंजिल पर गए तो उन्हें पता चला कि डिलीवरी साझेदार मॉल में प्रवेश नहीं कर सकते और उन्हें ऑर्डर प्राप्त करने के लिए सीढ़ियों पर इंतजार करना पड़ता है।

सोशल मीडिया पोस्ट पर अपना अनुभव साझा करते हुए गोयल ने कहा, अपने दूसरे ऑर्डर के दौरान, मुझे एहसास हुआ कि हमें सभी डिलीवरी साझेदारों के लिए काम करने की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए मॉल के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है और मॉल को भी डिलीवरी साझेदारों के प्रति ज़्यादा मानवीय होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब सीढ़ी के सुरक्षाकर्मी वहां से हटे तो वह अंततः ऑर्डर लेने के लिए अंदर घुसने में सफल हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें