Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsZomato and Swiggy Increase Platform Fees During Festive Season

जोमैटो, स्विगी ने मंच शुल्क बढ़ाया

नई दिल्ली, जोमैटो और स्विगी ने कुछ शहरों में मंच शुल्क बढ़ाने की घोषणा की है। अब राष्ट्रीय राजधानी में दोनों कंपनियां 10 रुपये वसूल रही हैं। यह शुल्क त्योहारी सीजन के मद्देनजर बढ़ाया गया है। कंपनियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Oct 2024 04:30 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने वाले ऑनलाइन मंच जोमैटो और स्विगी ने कुछ शहरों में मंच शुल्क बढ़ाने की गुरुवार को घोषणा की। दोनों प्रतिद्वंद्वी अब राष्ट्रीय राजधानी में मंच शुल्क के तौर पर 10 रुपये वसूल रही हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में उस खबर पर स्पष्टीकरण दिया, जिसमें कहा गया था कि त्योहारों के मद्देनजर मंच ने शुल्क को 10 रुपये तक बढ़ा दिया है। जोमैटो ने कहा, हमने वास्तव में बुधवार को कुछ शहरों में मंच शुल्क बढ़ाया है। कंपनी अब राष्ट्रीय राजधानी में त्योहारी सीजन मंच शुल्क के तौर पर 10 रुपये वसूल रही है।

कंपनी ने कहा, मंच शुल्क में इस तरह के बदलाव एक नियमित व्यावसायिक प्रक्रिया है और ऐसा समय-समय पर किया जाता है। यह (शुल्क) हर शहर में अलग हो सकते हैं। खबरों के मुताबिक इसी तरह, स्विगी ने भी अपने मंच शुल्क में वृद्धि की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें