Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीZaheer Khan to Mentor Lucknow Super Giants Ahead of IPL Mega Auction

खेल : जहीर की दो साल बाद आईपीएल में वापसी, लखनऊ के मेंटर बनेंगे

लखनऊ सुपर जायंट्स ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले टीम का मेंटर बनाने का फैसला किया है। जहीर खान आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए थे और अब लखनऊ टीम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 Aug 2024 10:45 AM
share Share

कोलकाता, एजेंसी। लखनऊ सुपर जायंट्स भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले टीम का मेंटर (मार्गदर्शक) बनाने जा रही है। 45 वर्षीय जहीर दो साल बाद आईपीएल में लौटेंगे। वह 2018 से 2022 के बीच पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से जुड़े थे। गौतम गंभीर के जाने के बाद से लखनऊ टीम में यह पद रिक्त है। गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ गए थे जिसने 2024 आईपीएल जीता। अब गंभीर भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं। जहीर मुंबई में क्रिकेट निदेशक थे और बाद में वैश्विक विकास प्रमुख बने। लखनऊ के पास फिलहाल गेंदबाजी कोच नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के मोर्नी मोर्कल टीम के गेंदबाजी कोच थे जो अब गंभीर के साथ भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ में शामिल है।

जहीर मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। उन्होंने इन टीमों के लिए 100 मैचों में 102 विकेट लिए। उन्होंने आखिरी बार 2017 में आईपीएल खेला था जब वह दिल्ली टीम के कप्तान थे। लखनऊ के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर हैं जबकि लांस क्लूसनर और एडम वोजेस सहायक कोच हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें