खेल : लखनऊ की पिच पर बरसे जहीर
आईपीएल डायरी लखनऊ, एजेंसी। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर जहीर खान ने पंजाब

आईपीएल डायरी लखनऊ, एजेंसी। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर जहीर खान ने पंजाब किंग्स से मिली पराजय के बाद इकाना स्टेडियम की पिच की पर भड़ास निकालते हुए कहा कि ऐसा लग रहा था कि पंजाब के क्यूरेटर ने इसे तैयार किया है। लखनऊ तीन मैचों में से दो हार चुकी है। असमान उछाल वाली पिच पर 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने आठ विकेट से जीत दर्ज की।
जहीर ने गुरुवार को मैच के बाद कहा, मैं इसलिए थोड़ा निराश हूं कि यह घरेलू मैच था। आईपीएल में आपने देखा है कि टीमों को घरेलू मैदानों पर खेलने का फायदा मिलता है। इस लिहाज से मुझे लगता है कि क्यूरेटर ने यह नहीं सोचा कि यह घरेलू मैच है। ऐसा लग रहा था कि पंजाब के क्यूरेटर यहां थे। इस पर बात करनी होगी। मेरे लिए यह नई टीम है लेकिन उम्मीद है कि आगे से किसी मैच में ऐसा नहीं होगा क्योंकि आप अपने प्रशंसकों को भी निराश कर रहे हैं। वे यहां पहला घरेलू मैच जीतते देखने की उम्मीद लेकर आए थे।
जहीर ने कहा कि हार के बावजूद उनका फोकस नतीजों की बजाय प्रक्रिया पर रहेगा। उन्होंने कहा, यह सत्र का तीसरा मैच है और हमने अक्सर बोला है कि टीम इस सत्र में कैसी है। हम प्रक्रिया पर फोकस कर रहे हैं, नतीजों पर नहीं। हमें कुछ पहलुओं पर काम करना होगा। कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं लेकिन हमारी टीम ने इस सत्र में सर्वाधिक विकेट लिए हैं। पहले दो मैचों में हमने 18 विकेट चटकाए। इस टीम ने अपनी छाप छोड़ी है। आप टीम में लीक से हटकर सोच, जुझारूपन, जीत की भूख देखना चाहते हैं और हम प्रशंसकों को यही देना चाहते हैं।
-------------------
मैच दर मैच प्रदर्शन में आएगा और निखार : पोंटिंग
लखनऊ। पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने लखनऊ के खिलाफ जीत में शानदार अर्धशतक जमाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर की तुलना 'तीसरे गियर में रॉल्स रॉयस' की है। उन्होंने जीत के बाद टीम बैठक में कहा,कप्तान ने फिर इसे आसान बना दिया। रॉल्स रॉयस अधिकांश समय तीसरे गियर में ही रही। इससे ज्यादा आक्रामक होने की जरूरत नहीं है। कुछ भी हलके में नहीं लेना है। हमारा रवैया ठीक है और हम बतौर एक परिवार मेहनत करते रहेंगे। मैच दर मैच प्रदर्शन में निखार आएगा। पहले गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप ने पहले ओवर में सिर्फ तीन रन दिए। लॉकी फर्ग्युसन ने दूसरे ओवर में चार ही रन दिए। पावरप्ले के दो ओवरों में सात रन देकर एक विकेट चटकाया। पावरप्ले के बाद 35 रन देकर तीन विकेट। सबसे अच्छी बात यह है कि खिलाड़ी चाहे पहला मैच खेल रहे हों या पहली बार मौका मिला हो, उनके योगदान में कमी नहीं है। यह लॉकी का पहला मैच था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।