Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीYSR Congress Leader Sharmila Claims Family Business Should Be Equally Shared Among Cousins

जगन के पास पारिवारिक संपत्ति का पूरा स्वामित्व नहीं: वाईएस शर्मिला

वाईएसआरसीपी प्रमुख जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने कहा कि उनके पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी के व्यवसाय पारिवारिक संपत्ति हैं। शर्मिला ने जगन से कहा कि उन्हें सभी चार नाती-पोतों में संपत्ति का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 Oct 2024 06:05 PM
share Share

अमरावती, एजेंसी। वाईएसआरसीपी प्रमुख जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं उनके पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी के जीवित रहते शुरू किए गए व्यवसाय पारिवारिक संपत्ति हैं और जगन सिर्फ इनके संरक्षक हैं। आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) प्रमुख शर्मिला ने एक खुले पत्र में कहा कि उनके दिवंगत पिता राजशेखर रेड्डी की इच्छा थी कि जगन सभी कारोबार को चार नाती-पोतों (जगन और शर्मिला के दो-दो बच्चों) के बीच बराबर-बराबर बांट दें। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान उन्हें विभिन्न कंपनियों से लाभांश के रूप में अपने परिवार के हिस्से के रूप में 200 करोड़ रुपए मिले। इससे यह तथ्य स्थापित होता है कि राजशेखर रेड्डी के सभी चार नाती-पोतों को बराबर हिस्सा मिलेगा।

शर्मिला ने कहा कि जगन की जिम्मेदारी है कि वह सभी व्यवसायों को चार नाती-पोतों में बराबर-बराबर बांट दें। यह (दिवंगत) राजशेखर रेड्डी का आदेश था। वाईएसआर ने अपने बच्चों और पत्नी को अपनी इच्छा से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वह संपत्ति में उचित हिस्सा मांग रही हैं क्योंकि उनके दिवंगत पिता चाहते थे कि सभी नाती-पोतों को बराबर का हिस्सा मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें