‘वेव्ज पैकेज :::: क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एआई टूल उपलब्ध कराएगा यू-ट्यूब
मुंबई में ‘वेव्ज सम्मेलन’ में यू-ट्यूब ने भारत को क्रिएटर्स अर्थव्यवस्था का घर बताया। उपाध्यक्ष गौतम आनंद ने कहा कि प्लेटफार्म AI टूल उपलब्ध कराएगा ताकि क्रिएटर्स की क्षमताओं को बढ़ाया जा सके।...

मुंबई, एजेंसी क्रिएटर्स की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए यू-ट्यूब एआई टूल उपलब्ध कराएगा। यू-ट्यूब ने भारत को क्रिएटर्स अर्थव्यवस्था का घर बताया। ‘वेव्ज सम्मेलन में यू-ट्यूब एशिया-प्रशांत क्षेत्र के उपाध्यक्ष गौतम आनंद ने कहा कि भारत क्रिएटर्स अर्थव्यवस्था का घर बना हुआ है। ऐसे में यह प्लेटफार्म ब्रांड डील व्यवसाय व वाणिज्य को बढ़ाने के लिए निवेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्रिएटर्स की क्षमताओं को और बेहतर बनाने व राजस्व को बढ़ाने के उद्देश्य से यू-ट्यूब एआई टूल उपलब्ध कराएगा। आनंद ने बताया कि पिछले तीन सालों में प्लेटफार्म ने क्रिएटर्स, साझेदारों, मीडिया संस्थानों व म्यूजिक लेबल्स को 21000 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
भारत की केवल 2 फीसदी आबादी की सिनेमाघर तक पहुंच अभिनेता, निर्माता व निर्देशक आमिर खान ने ‘वेव्ज सम्मेलन में देशभर में और अधिक सिनेमाघरों व अलग तरह के सिनेमाघरों के निर्माण की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे कई जिले व क्षेत्र हैं जहां एक भी सिनेमाघर नहीं है। इसी के चलते देश की मात्र दो फीसदी आबादी ही सिनेमाघरों तक पहुंच पाती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत अमेरिका व चीन से बहुत पीछे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।