अपडेट ::: ‘वेव्स पैकेज ::: क्षमताओं को बढ़ाने
यू-ट्यूब ने भारत को क्रिएटर्स अर्थव्यवस्था का घर बताया और क्रिएटर्स की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एआई टूल्स उपलब्ध कराने की घोषणा की। आमिर खान ने वेव्स सम्मेलन में देश में और अधिक सिनेमाघरों की...

(नोट : अभिनेता आमिर खान द्वारा चीन के साथ साझेदारी की इच्छा संबंधी बात जोड़ते हुए) ------------------------------------------------------ मुंबई, एजेंसी क्रिएटर्स की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए यू-ट्यूब एआई टूल उपलब्ध कराएगा। यू-ट्यूब ने भारत को क्रिएटर्स अर्थव्यवस्था का घर बताया। ‘वेव्स सम्मेलन में यू-ट्यूब एशिया-प्रशांत क्षेत्र के उपाध्यक्ष गौतम आनंद ने कहा कि भारत क्रिएटर्स अर्थव्यवस्था का घर बना हुआ है। ऐसे में यह प्लेटफार्म ब्रांड डील व्यवसाय व वाणिज्य को बढ़ाने के लिए निवेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्रिएटर्स की क्षमताओं को और बेहतर बनाने व राजस्व को बढ़ाने के उद्देश्य से यू-ट्यूब एआई टूल उपलब्ध कराएगा। आनंद ने बताया कि पिछले तीन सालों में प्लेटफार्म ने क्रिएटर्स, साझेदारों, मीडिया संस्थानों व म्यूजिक लेबल्स को 21000 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
भारत की केवल 2 फीसदी आबादी की सिनेमाघर तक पहुंच अभिनेता, निर्माता व निर्देशक आमिर खान ने ‘वेव्स सम्मेलन में देशभर में और अधिक सिनेमाघरों व अलग तरह के सिनेमाघरों के निर्माण की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे कई जिले व क्षेत्र हैं जहां एक भी सिनेमाघर नहीं है। इसी के चलते देश की मात्र दो फीसदी आबादी ही सिनेमाघरों तक पहुंच पाती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत अमेरिका व चीन से बहुत पीछे है। अभिनेता ने इस दौरान चीनी फिल्म निर्माताओं व लेखकों के साथ मिलकर काम करने की इच्छा भी जाहिर की। सम्मेलन के दूसरे दिन हांगकांग से फिल्म निर्माताओं पीटर हो सूं चैन, स्टैनले टॉंग व भारतीय मूल के चीन में रहने वाले प्रसाद शेट्टी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान आमिर ने कहा कि उन्होंने बीते एक दशक में कई बार चीन का दौरा किया है। चीन के लोग और भारतीय लोगों की भावनाएं एक समान हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में चीन व भारत की साझेदारी की अपार संभावनाएं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।