झगड़े में बीच बचाव करने पर युवक को चाकू से गोदा
पीड़ित ने बताया कि 20 अप्रैल को शाम सात बजे वह अपने दोस्त रोहित के साथ घर जा रहा था

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। वसंतकुंज नॉर्थ इलाके में झगड़े में बीच बचाव करने पर एक युवक को चाकू से गोदने का मामला समाने आया है। पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वसंतकुंज इलाके के जेजे बंधु कैंप में रहने वाला 18 वर्षीय अमित दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामलाल कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है। पुलिस को दिए बयान में अमित ने बताया कि 20 अप्रैल को शाम सात बजे वह अपने दोस्त रोहित के साथ घर जा रहा था। रास्ते में करण, शिब्बू, लाला, विष्णु, आकाश और विकास झगड़ा कर रहे थे। रोहित ने शिब्बू को झगड़ा करने से रोका तो उसने रोहित से ही झगड़ा करना शुरू कर दिया। शिब्बू और उसके दोस्तों ने रोहित की पिटाई शुरू कर दी। अमित बीच-बचाव करने पहुंचा तो आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। रोहित ने अमित को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने अमित के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।