चाकू से हमला कर युवक को घायल किया
नई दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। पीड़ित मंसूर को गंभीर चोटें आईं और उसे जेपीसी अस्पताल से जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमले के कारणों की...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। सोनिया विहार इलाके में मंगलवार को मामूली विवाद में एक युवक पर अज्ञात लोगों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। स्थानीय लोगों ने पीड़ित को जेपीसी अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना के बाद पहुंची सोनिया विहार पुलिस ने मामला दर्ज कर हमले के पीछे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, गत मंगलवार रात करीब सात बजे जेपीसी अस्पताल से चाकू लगने से घायल एक शख्स के भर्ती किए जाने की सूचना मिली। जांच में पता चला कि मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे गली संख्या 11, सोनिया विहार में कुछ अज्ञात लोगों ने झगड़े के दौरान पीड़ित 20 वर्षीय मंसूर को चाकू मारकर घायल कर दिया था। उसका दोस्त शाहनवाज उसे लेकर अस्पताल पहुंचा। पीड़ित के चेहरे और सिर पर चाकू से हमला किया गया था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।