निर्मला सीतारमण के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ चुनावी बॉंड योजना के तहत अवैध धन संग्रह के आरोप में विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री के इस्तीफे की...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में चुनावी बॉन्ड योजना के तहत कथित अवैध धन संग्रह को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और केंद्रीय वित्त मंत्री के इस्तीफे की मांग की। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से गड़बड़ी हुई है। देश में लोकतंत्र को कमजोर करने का कार्य किया गया है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है। इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।