Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsYouth Brutally Beaten in Ghazipur Over Rivalry Police Launch Investigation

रंजिश के चलते युवक को आरोपियों ने घेरकर पीटा, केस दर्ज

गाजीपुर इलाके में रंजिश के चलते एक युवक दीपक को चार युवकों ने घेरकर बुरी तरह पीटा। यह घटना तब हुई जब दीपक अपने दोस्त को छोड़ने गया था। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
रंजिश के चलते युवक को आरोपियों ने घेरकर पीटा, केस दर्ज

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। गाजीपुर इलाके में रंजिश के चलते युवक को घेरकर बुरी तरह पिटाई का मामला सामने आया है। मुख्य आरोपी ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता 24 वर्षीय दीपक अपने परिवार के साथ न्यू अजन्ता पार्क, खोड़ा कालोनी में निजी मकान में रहता है। वह बीसीए का छात्र है। उसका पुराना जानकार शिवम शर्मा भी खोड़ा में ही रहता है और वह मयूर विहार फेस-3 में एक कैफे चलाता है। गत गुरुवार दोपहर करीब 1.40 बजे पीड़ित अपने एक दोस्त को मयूर विहार फेस-3 में उसके घर छोड़ने आया था और पीड़ित अपनी मोटर साइकिल खड़ा करके दोस्त से बात करने लगा। इसी दौरान शिवम शर्मा अपने तीन दोस्तों के साथ वहाँ आया और पीड़ित के साथ हाथापाई करने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने मिलकर पीड़ित को पकड़ लिया और शिवम शर्मा ने पीड़ित को जमकर पीटा। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए तो पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया और वहां पर उपचार के बाद पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने और अन्य आरोपियों की पहचान करने की कोशिश करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें