Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsYouth Attacked with Sword in Tilak Nagar Over Minor Dispute

तलवार से हमला कर युवक को घायल किया

--तिलक नगर इलाके की घटना, रावण के पुतले में स्कूटी टच होने से बढ़ा था

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 Oct 2024 08:00 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। तिलक नगर इलाके में रविवार को मामूली विवाद में युवक पर तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हिमांशु को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में हिमांशु ने बताया कि वह परिवार के साथ चांद नगर इलाके में रहता है। हिमांशु के अनुसार, 12 अक्तूबर की दोपहर वह अपने दोस्त सानू के साथ स्कूटी से घूम रहा था। रास्ते में कुछ लोग रावण लेकर आ रहे थे। उनकी स्कूटी रावण से टच हो गई। इस पर कुछ लोग गाली-गलौच करने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने मामला शांत करवाया और आरोपी वहां से चले गए। हिमांशु के अनुसार, 13 अक्तूबर की शाम वह और सानू अपने अन्य दोस्तों के साथ गली के बाहर बैठे हुए थे। इसी दौरान गाली-गलौच करने वाले लोग उनके पास आए। आरोपियों ने आते ही सानू और हिमांशु के साथ मारपीट की। इसी दौरान एक आरोपी ने तलवार से उसके सिर पर हमला कर दिया। वह खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें