Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsYouth Attacked with Sharp Weapon Over Loan Dispute in Jaffrabad

रुपये वापस मांगने पर धारदार हथियार से हमला

नई दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक युवक पर उसके द्वारा उधार दिए गए रुपये की मांग करने पर धारदार हथियार से हमला किया गया। आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 April 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
रुपये वापस मांगने पर धारदार हथियार से हमला

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। जाफराबाद इलाके में शुक्रवार को उधार दिए रुपये मांगने पर एक आरोपी ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी के साथ एक महिला भी थी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पीड़ित राहुल ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ गोकुलपुरी में रहता है। वह मौजपुर स्थित पैथोलॉजी लैब में काम करता है। कुछ समय पहले उसने अपने जानकार हर्ष को साढ़े तीन लाख रुपये उधार दिए थे। वह काफी दिन से हर्ष से रुपये मांग रहा था, लेकिन वह रुपये वापस दे नहीं रहा था। चार अप्रैल को वह लैब में काम कर रहा था। तभी हर्ष एक महिला के साथ आया और उसे लैब से बाहर बुलाया। पीड़ित का आरोप है कि लैब से बाहर आने के बाद उनका दोबारा रुपये को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान आरोपी ने उनकी पीठ पर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें