फर्जी वीजा छापने वाला इंजीनियर सूरत से गिरफ्तार
::शिकंजा:: नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कबूतरबाजी के लिए फर्जी वीजा छापने वाले एक युवक को
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कबूतरबाजी के लिए फर्जी वीजा छापने वाले एक युवक को पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने घर के ही एक हिस्से में फैक्टरी लगा रखी थी, जहां वह ऑर्डर मिलने पर अलग-अलग देशों का फर्जी वीजा तैयार करता था। आरोपी प्रतीक सिंह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है। जल्दी रुपये कमाने के लिए वह अलग-अलग एजेंट के लिए फर्जी वीजा तैयार करता था। उसके पास से फर्जी वीजा छापने की मशीन सहित बड़ी मात्रा में पासपोर्ट एवं फर्जी वीजा बरामद हुए हैं। डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार बीते 27 सितंबर की देर रात हरियाणा निवासी कुलदीप कनाडा जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था। उसके पासपोर्ट पर फर्जी वीजा लगा था। एयरपोर्ट पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि संदीप नामक एजेंट ने 18 लाख रुपये में उसे कनाडा भेजने एवं नौकरी लगवाने का वादा किया था। उसने पेशगी के तौर पर पांच लाख रुपये दिए थे। इसके बाद पुलिस ने एजेंट संदीप को गिरफ्तार कर लिया।
संदीप ने पुलिस को बताया कि गौरव, नीतिन, सरबजीत कौर, गगनदीप कौर और दीपिका के साथ वह कबूतरबाजी करता है। पुलिस ने हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग इलाकों से इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। इनसे पूछताछ में पता चला कि प्रतीक सिंह पासपोर्ट पर फर्जी वीजा लगाता है। वह सूरत में फर्जी वीजा की छपाई करता है। पुलिस ने सूरत में छापा मारकर प्रतीक को गिरफ्तार कर लिया।
फैक्ट्री से बरामद हुआ सामान
आरोपी के पास से 14 फर्जी स्टीकर वीजा, अलग-अलग देशों की नौ मुहर, 16 देशों (कनाडा, सर्बिया, यूरोप, अजरबैजान, बोस्निया आदि) की डाई, पीआर कार्ट की 80 खाली चिप, प्रिंटिंग मशीन, चार कलर प्रिंटर, प्लास्टिक सीलिंग मशीन, रंगों की बोतल, लैपटॉप, पांच मोबाइल, 18 असली पासपोर्ट आदि बरामद हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।