अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी करने पर युवक गिरफ्तार
दादरी में एक युवक देव को विशेष समुदाय पर अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसने एक धार्मिक ग्रंथ की प्रति जलाकर वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल किया, जिससे समुदाय के लोग नाराज...

दादरी (जीबीनगर), संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में विशेष समुदाय पर अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, दुजाना गांव के रहने वाले देव ने एक समुदाय के धार्मिक ग्रंथ को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की। उसने उसकी प्रति जलाई और अपशब्द कहते हुए वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। इससे विशेष समुदाय के लोग नाराज हो गए और इसे गलत बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। एसीपी सेंट्रल नोएडा दीक्षा सिंह ने बताया कि पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट मिली थी।
इसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, देव ने बारहवीं तक की पढ़ाई की है। पिछले वर्ष हुई यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा में वह एक अंक से बाहर हो गया था। हालांकि, उसके छोटे भाई का चयन इसी भर्ती परीक्षा में हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक इसके बाद देव मानसिक रूप से तनाव में था। भड़काऊ पोस्ट करने पर इमाम गिरफ्तार रबूपुरा (जीबीनगर), संवाददाता। गांव निलौनी में स्थित एक मस्जिद के इमाम को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी इमाम मोहम्मद गजनफर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहा था। वह बिहार के अररिया जिले के गांव कुर्सेल का निवासी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।