पहली बार खरीदी लॉटरी से चमक गई किस्मत
एक युवक ने अपनी मां के कहने पर पहली बार लॉटरी टिकट खरीदा और 43 लाख रुपये जीत लिए। यह घटना मैरीलैंड के वॉलडॉर्फ में हुई, जहां उसने लॉटरी वेंडिंग मशीन से 'बिग मनी' स्क्रैच कार्ड उठाया। युवक ने कहा कि...

न्यूयॉर्क, एजेंसी। अमेरिका के एक युवक की किस्मत ऐसे चमकी जैसे किसी फिल्म का क्लाइमेक्स हो। मां के कहने पर पहली बार लॉटरी टिकट खरीदी और सीधा 43 लाख रुपये की मोटी रकम जीत ली।
ये किस्सा है मैरीलैंड के रहने वाले उस युवक का, जो अपनी मां के साथ वॉलडॉर्फ के एक शॉपर्स ग्रोसरी स्टोर गया था। वहां से पास ही एक लॉटरी वेंडिंग मशीन रखी थी। उसने बताया, मेरी मां लॉटरी खेलती हैं। उन्होंने कहा कि तुम भी एक बार आजमा लो। मैंने मां की बात मानी और ‘बिग मनी नाम का स्क्रैच कार्ड उठा लिया। फिर जो हुआ, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। स्कैच करने पर निकली रकम पर विश्वास ही नहीं हुआ। युवक ने कहा, ऐसा लगा जैसे शरीर में बिजली दौड़ गई हो। एक अजीब सा झटका, मगर मजेदार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।