Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीYoung Man Stabbed to Death for Resisting Robbery in Uttam Nagar Delhi

लूट का विरोध करने पर युवक की हत्या

::सनसनीखेज:: --उत्तम नगर इलाके की घटना --सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस नई दिल्ली,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Sep 2024 04:57 PM
share Share

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तम नगर इलाके में 31 अगस्त को लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को चाकू से गोद दिया। युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। उत्तम नगर थाना पुलिस ने लूट और हत्या की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 18 वर्षीय मोनू अपने परिवार के साथ फतेहपुर, मेरठ, उत्तर प्रदेश में रहता था। द्वारका इलाके में मेला लगा हुआ है, जहां मजदूरी करने के लिए मोनू मेरठ से दिल्ली आया हुआ था। 31 अगस्त की रात मेला खत्म होने के बाद मोनू अपने दोस्त के साथ भोजन करने के लिए उत्तम नगर टर्मिनल के पास जा रहा था। दोनों को रास्ते में चार लड़कों ने रोक लिया। चारों बदमाश उनके साथ लूटपाट करने लगे। पीड़ित और उसके दोस्त ने विरोध किया तो आरोपियों ने पिटाई शुरू कर दी। पिटाई के दौरान एक बदमाश ने चाकू निकाल कर मोनू पर हमला कर दिया। आरोपियों ने एक के बाद एक कई वार किए और दोनों से पैसे लूटकर मौके से फरार हो गए। घायल को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घायल मोनू की हालत गंभीर होने पर उसे सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

बदमाशों का बढ़ रहा खौफ

द्वारका इलाके में रात के समय सड़कों पर बदमाशों का खौफ बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 दिनों में बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर तीन लोगों की जान ले ली है। पहली वारदात छह अगस्त को द्वारका नॉर्थ इलाके में हुई थी। यहां लूट का विरोध करने पर तीन लोगों ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या की थी। दूसरा मामला 14 अगस्त को मोहन गार्डन इलाके में हुआ। मोहन गार्डन इलाके में बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर युवक को 25 बार चाकू से गोदा था। सड़क पर हुई वारदात में किसी ने भी पीड़ित की मदद नहीं की। तीसरी घटना उत्तम नगर इलाके में हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें