Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsYogi Adityanath Meets PM Modi Cabinet Expansion and Organizational Elections Discussed

योगी ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात कुम्भ के समापन के बाद हुई, जिसमें संभावित मंत्रिमंडल विस्तार, संगठनात्मक चुनाव और नियुक्तियों पर चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 March 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
 योगी ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की कुम्भ के समापन के बाद यह पहली औपचारिक मुलाकात है। इस दौरान कुम्भ आयोजन के साथ राज्य से जुड़े कुछ अहम मुद्दों संभावित मंत्रिमंडल विस्तार, सांगठनिक चुनाव और प्रदेश में होनी वाली नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। सूत्रों के अनुसार, नड्डा के साथ बैठक में भी इन्हीं मुद्दों पर चर्चा हुई थी। उत्तर प्रदेश में फिलहाल छह मंत्रियों की जगह खाली है। प्रदेश भाजपा के मौजूदा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। इसके अलावा, विभिन्न आयोगों में नेताओं के समायोजन को लेकर भी सांगठनिक चर्चा जारी है। योगी की ये दोनों मुलाकातें इसलिए अहम मानी जा रही हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य हिस्सों में भाजपा में संगठन के चुनाव चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलना है, इसकी कवायद तेज हो गई है। मंडल अध्यक्ष के चुनाव हो चुके हैं। अब जिलाध्यक्ष के नामों का ऐलान होना बाकी है। नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

उपचुनाव में जीत के बाद लंबे समय से योगी मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं भी हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव के लिए अपने हिसाब से टीम तैयार करेंगे, जिसके लिए कुछ नेता सरकार से संगठन में और कुछ संगठन से सरकार में किए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, योगी कई मंत्रियों के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं। नतीजे न देने वाले मंत्री हटाए जा सकते हैं और कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव की संभावना है। मंत्रिमंडल विस्तार में नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं और कुछ को संगठन भेजा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।