Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsYannick Sinner Wins US Open Becomes Italy s Second Men s Champion

खेल : टेनिस - यूएस ओपन में इटली के पहले पुरुष खिलाड़ी सिनेर की बादशाहत

इटली के यानिक सिनेर ने यूएस ओपन में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को हराकर अपना पहला खिताब जीता। उन्होंने लगातार तीन सेट में जीत हासिल की और अब तक दो ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिए हैं। सिनेर ने मैच के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Sep 2024 04:45 PM
share Share
Follow Us on

यूएस ओपन : साल के चौथे ग्रैंड स्लैम के खिताब मुकाबले में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को शिकस्त दी, यूएस ओपन जीतने वाले इटली के दूसरे खिताड़ी बने यूएस ओपन में इटली के पहले पुरुष खिलाड़ी सिनेर की बादशाहत

02 ग्रैंड स्लैम खिताब अब हो गए हैं सिनेर के खाते में

06 साल के प्रोफेशनल करियर में दूसरा ग्रैंड स्लैम जीता

02 सेट गंवाए खिताबी सफर के दौरान, सात मुकाबलों में

21 बार अब तक ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में ले चुके हिस्सा

02 बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में भी बाहर हो चुके

मेरे लिए यह ट्रॉफी काफी मायने रखती है क्योंकि मेरे करियर का पिछला कुछ समय काफी मुश्किल भरा था। शुक्रिया न्यूयॉर्क, दो सप्ताह के शानदार प्रदर्शन के बाद यहां अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम जीतना विशेष रहा। समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद।

-यानिक सिनेर

यूएस ओपन के फाइनल में किसी अमेरिकी का होना अविश्वसनीय है। मुझे पूरे सप्ताह दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला। इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। मैं जानता हूं कि हम लंबे समय से चैंपियन का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए मुझे अफसोस है कि मैं इस बार यह इंतजार खत्म नहीं कर पाया। लेकिन मैं अपना प्रयास जारी रखूंगा और उम्मीद है कि अगले साल इसे खत्म करने में सफल रहूंगा।

-टेलर फ्रिट्ज

अमेरिका का इंतजार बढ़ा

टेलर फ्रिट्ज की हार के साथ ही वर्ष के इस अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीतने का पिछले 21 वर्षों से चला आ रहा अमेरिका इंतजार बढ़ गया है। इससे पहले एंडी रोडिक अमेरिका के आखिरी खिलाड़ी थे जिन्होंने यूएस ओपन में पुरुष एकल का खिताब जीता था। उन्होंने 2003 में यहां ट्रॉफी जीती थी। फ्रिट्ज पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में खेल रहे थे। वह 2009 के बाद किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले अमेरिका के पहले पुरुष खिलाड़ी थे। उनसे पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में पहुंचने वाले आखिरी खिलाड़ी भी रोडिक थे जो 2009 में विम्बलडन में रोजर फेडरर से हार गए थे।

न्यूयॉर्क, एजेंसी। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी इटली के यानिक सिनेर ने यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम में अपनी बादशाहत कायम कर दी है। उन्होंने रविवार देर रात पुरुष एकल के खिताबी मुकाबले में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को शिकस्त देकर पहला यूएस ओपन खिताब अपने नाम कर लिया।

लगातार सेट में जीत मिली : आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए साल के चौथे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में करीब सवा दो घंटे चले मुकाबले में 23 वर्षीय सिनेर ने फ्रिट्ज को लगातार तीन सेटों में 6-3, 6-4, 7-5 से हराकर ताज पर कब्जा किया। इसी के साथ वह यूएस ओपन जीतने वाले इटली के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले वर्ष 2015 में इटली की फ्लाविया पैनेटा यहां महिला एकल का खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं।

2018 में प्रोफेशनल करियर शुरू करने वाले सिनेर का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। उन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीता था। उन्होंने अभी तक कुल 16 एकल खिताब जीते हैं।

बेसलाइन पर मजबूत खेल : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सिनेर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 12वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को के खिलाफ अपने बेसलाइन के खेल का शानदार नमूना पेश किया। फ्रिट्ज के पास 21 साल बाद ट्रॉफी उठाने वाले अमेरिकी खिलाड़ी बनने का मौका था लेकिन फाइनल में उनकी सिनेर के सामने एक नहीं चली जिससे दर्शक काफी मायूस हुए।

शुरू से दबदबा बनाया : सिनेर ने मैच में शुरू से दबदबा बनाए रखा और दर्शकों के चहेते फ्रिट्ज को कोई मौका नहीं दिया। अमेरिकी खिलाड़ी ने हालांकि तीसरे सेट में कड़ी चुनौती पेश की। इस सेट में एक समय स्कोर 3-3 से बराबर था। सिनेर ने यहां पर डबल फॉल्ट किया जिसका फायदा उठाकर फ्रिट्ज 4-3 से आगे हो गए।

इटली के खिलाड़ी ने हालांकि वापसी करने में देर नहीं लगाई तथा यह सेट और मैच जीतकर पहली बार यूएस ओपन चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

डोपिंग से हुए थे दोषमुक्त : पिछले दिनों सिनेर डोपिंग मामले में दोष मुक्त हुए थे। असल में दुनिया को 20 अगस्त को पता चला कि सिनेर को इस साल मार्च में एनाबॉलिक स्टेरॉयड के लिए आठ दिनों के अंतराल में दो बार पॉजिटिव पाया गया था लेकिन वह यह साबित करने में सफल रहे कि उन्होंने अनजाने में इसका उपयोग किया था जिसके कारण उन्हें खेलने की मंजूरी मिल गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें