Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीWrestlers Bajrang Punia and Vinesh Phogat Meet Rahul Gandhi Amid Election Speculations

हरियाणा में चुनाव लड़ सकते हैं बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने राहुल गांधी से मुलाकात की। इन मुलाकातों से उनके चुनाव लड़ने की संभावनाएं बढ़ी हैं। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने भी उनके टिकट पर चर्चा की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Sep 2024 05:12 PM
share Share

- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिले दोनों पहलवान - कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी की मुलाकात

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने की अटकलों के बीच पहलवान बजंरग पूनिया और विनेश फोगाट ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से बुधवार को मुलाकात की। दोनों पहलवान पार्टी महासचिव केसी वणुगोपाल से भी मिले हैं। इन मुलाकातों के बाद बजरंग और विनेश के चुनाव लड़ने की संभावनाओं को बल मिला है।

विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भी बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के टिकट का मुद्दा उठा था। सूत्रों का कहना है कि बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दोनों को टिकट देने की पैरवी की थी। उनकी दलील थी कि इससे कांग्रेस के प्रति लोगों का समर्थन बढ़ेगा।

पार्टी महासचिव और प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया भी कह चुके हैं कि बजरंग और विनेश के चुनाव लड़ने को लेकर एक-दो दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि बजरंग सोनीपत से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, पर पार्टी मौजूदा विधायक सुरेंद्र पवार या उनके परिवार को टिकट देना चाहती है। पवार ईडी मामले में जेल में हैं।

कांग्रेस के एक अन्य नेता ने कहा कि सुरेंद्र पवार का टिकट काटकर पार्टी यह संदेश नहीं देना चाहती है कि मुश्किल वक्त में वह अपने नेताओं को छोड़ देती है। इसके बाद बजरंग ने झज्जर की बादली सीट पर दावेदारी की है। इस सीट पर भी पार्टी को मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स का टिकट काटना पड़ेगा। इससे ब्राह्मण मतदाता नाराज हो सकते हैं। ऐसे में पार्टी ने बजरंग को बहादुरगढ़ और भिवानी सीट से चुनाव लड़ने का विकल्प दिया है। ये दोनों सीट जाट बहुल है। वहीं, पार्टी ने विनेश को चरखी दादरी की दादरी और बाढड़ा सीट की पेशकश की है। विनेश इसी जिले की रहने वाली हैं। वह दादरी से चुनाव लड़ती है तो उनका मुकाबला अपनी चचेरी बहन बबीता फोगाट से हो सकता है।

मालूम हो कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में एक दिन में तीन मुकाबले जीतने के बाद भी मेडल से चूक गई थी। उनके देश लौटने पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने उनका स्वागत किया था। बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने 2023 में भारतीय कुश्ती संघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए धरना दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें