खेल : गुकेश ने वेई से ड्रॉ खेला, प्रज्ञाननंदा ने कारुआना को हराया
विश्व चैंपियन डी गुकेश ने टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में चीन के वेई यी के खिलाफ आसान ड्रॉ खेलकर अपनी आधे अंक की बढ़त बनाए रखी। आर प्रज्ञाननंदा ने फैबियानो कारुआना को हराकर खुद को खिताब का...
विज्क आन ज़ी (नीदरलैंड्स), एजेंसी। विश्व चैंपियन डी गुकेश ने चीन के वेई यी के खिलाफ आसान ड्रॉ खेलकर टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में अपनी आधे अंक की बढ़त बरकरार रखी। आर प्रज्ञाननंदा ने अमेरिका के शीर्ष वरीयता प्राप्त फैबियानो कारुआना को हराकर खुद को खिताब का प्रबल दावेदार बनाए रखा। गुकेश ने सफेद मोहरों से खेलते हुए वेई के खिलाफ 30 चाल में बाजी ड्रॉ कराई। उनके अब संभावित 11 में से आठ अंक हैं। प्रज्ञाननंदा ने काले मोहरों से खेलते हुए जीत हासिल करके कारुआना को चौंका दिया। उनके अब 7.5 अंक हो गए हैं। वह उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी ने जर्मनी के विंसेंट कीमर के साथ ड्रॉ खेला।
भारत के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी यह दिन अच्छा रहा। पी हरिकृष्णा ने सर्बिया के एलेक्सी सराना को जबकि लियोन ल्यूक मेंडोंका ने स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव को हराया। इस बीच अर्जुन एरिगेसी ने नीदरलैंड्स के जॉर्डन वान फॉरेस्ट के साथ अंक बांटे। चैलेंजर्स वर्ग में दिव्या देशमुख ने रोमानिया की इरिना बुलमागा को हराया। आर वैशाली अजरबेजान की आयडिन सुलेमानली से हार गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।