खेल : क्रिकेट - महिला विश्व कप क्वालीफायर के लिए अंपायर घोषित
महिला विश्व कप क्वालीफायर के लिए अंपायर घोषित दुबई। इस महीने महिला क्रिकेट विश्व

महिला विश्व कप क्वालीफायर के लिए अंपायर घोषित दुबई। इस महीने महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के लिए अंपायर और मैच अधिकारियों की घोषणा कर दी गई है। छह टीमों का टूर्नामेंट 9 से 19 अप्रैल के बीच पाकिस्तान में होगा, जिनमें से दो शीर्ष टीमें इस साल भारत में 29 सितंबर से 26 अक्तूबर तक होने वाले विश्व कप में पहुंचेंगी। पैनल में 10 अंपायर और तीन मैच रेफरी हैं, जबकि मेजबान देश पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व फैजल खान अफरीदी और सलीमा इम्तियाज अंपायरिंग पैनल में करेंगे। रेफरी : अली नकवी (पाकिस्तान), शैंड्रे फ्रिट्ज (दक्षिण अफ्रीका), ट्रुडी एंडरसन (न्यूजीलैंड)। अंपायर : बैब्स गकुमा (दक्षिण अफ्रीका), कैंडेस ला बोर्डे (वेस्ट इंडीज), डेडुनु डी सिल्वा (श्रीलंका), डोनोवन कोच (ऑस्ट्रेलिया), फैसल खान अफरीदी (पाकिस्तान), मसुदुर रहमान मुकुल (बांग्लादेश), सलीमा इम्तियाज (पाकिस्तान), सारा दंबनेवाना (जिम्बाब्वे), शतीरा जाकिर जेसी (बांग्लादेश), शॉन हैग (न्यूजीलैंड)।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।