Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsWomen s U-19 T20 World Cup India Faces England in Semifinal Australia vs South Africa First Match

खेल : क्रिकेट - इंग्लैंड पर भारतीय टीम का पलड़ा भारी, नजर फाइनल के टिकट पर

महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले आज खेले जाएंगे। भारत का सामना इंग्लैंड से होगा, जहां उसका लक्ष्य फाइनल में पहुंचना है। भारत ने चार मैचों में लगातार जीत हासिल की है, जबकि इंग्लैंड ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 Jan 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - इंग्लैंड पर भारतीय टीम का पलड़ा भारी, नजर फाइनल के टिकट पर

महिला टी-20 : अंडर-19 विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले आज खेले जाएंगे, पहले में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने इंग्लैंड पर भारतीय टीम का पलड़ा भारी, नजर फाइनल के टिकट पर

230 रन पांच मैचों में 76.66 की औसत से 230 रन बना चुकी हैं जी. तृषा

12 विकेट चार मुकाबलों में अभी तक टूर्नामेंट में ले चुकी हैं वैष्णवी शर्मा

मैच का समय : दोपहर 12 बजे से

कुआलालंपुर, एजेंसी। भारतीय टीम अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में शुक्रवार को इंग्लैंड का सामना करेगी। इस मुकाबले में उसका लक्ष्य टूर्नामेंट का अपना अपराजेय अभियान जारी रखते हुए फाइनल का टिकट कटाने का होगा। भारतीय टीम लगातार चार जीत के साथ अंतिम चार में पहुंची है जबकि इंग्लैंड की टीम को चार मैच में दो जीत और दो हार मिली है।

पहले मैच में मेजबान मलेशिया को दस विकेट से हराने के बाद भारत ने श्रीलंका को 60 रन से और बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया। वहीं सुपर सिक्स चरण में स्कॉटलैंड को 150 रन से मात दी।

तृषा से फिर उम्मीदें : निक्की प्रसाद की कप्तानी वाली टीम के लिए स्कॉटलैंड के खिलाफ जी तृषा ने 59 गेंद में 110 रन बनाए जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल थे। उनसे फिर ऐसी ही धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी। वहीं उनकी सलामी जोड़ीदार जी कमलिनी ने 42 गेंद में 51 रन की पारी खेली। तृषा टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक 230 रन बना चुकी हैं। इंग्लैंड की बल्लेबाज डेविना पेरिन 131 रन बनाकर दूसरे स्थान पर है ।

भारत ने स्कॉटलैंड को सिर्फ 58 रन पर आउट कर दिया था। आयुषी शुक्ला ने आठ रन देकर चार, वैष्णवी शर्मा ने पांच रन देकर तीन और तृषा ने छह रन देकर तीन विकेट लिए। वैष्णवी टूर्नामेंट में अब तक 12 और आयुषी दस विकेट ले चुकी हैं।

ऑस्ट्रेलिया के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती

टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती होगी। मुकाबला सुबह आठ बजे से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच में तीन जीत और एक हार के साथ अंतिम चार में जगह बनाई। उसने बांग्लादेश, नेपाल और वेस्टइंडीज को हराया जबकि श्रीलंका से उसे हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम चार मैच में अजेय रही। उसे तीन में जीत मिली जबकि अमेरिका के खिलाफ मैच रद्द हो गया था।

टीमें :

भारत : निक्की प्रसाद (कप्तान), सानिया शाल्के, जी तृषा, जी कमलिनी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवासरे, मिथिला विनोद, जोशिता वीजे, सोनम यादव, पारूनिका सिसोदिया, केसरी धृति, आयुषी शुक्ला, अनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस।

इंग्लैंड : एबी नोरग्रोव (कप्तान), फीबी ब्रेट, ओलिविया ब्रिसडेन, टिली कोर्टीन कोलमैन, ट्रूडी जॉनसन, कैटी जोंस, चार्लोस लैम्बार्ट, इव ओनील, डेविना पेरिन, जेमिमा स्पेंस, चार्लोट स्टब्स, अमृता सुरेनकुमार, पृषा थानावाला, एरिन थॉमस , ग्रेस थाम्पसन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें