Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीWomen s Premier League 71 Players Retained Including 25 Foreigners Teams to Acquire 19 New Players

दिल्ली ने पूनम और गुजरात ने वेदा को रिलीज किया

महिला प्रीमियर लीग -71 खिलाड़ी 25 विदेशियों सहित पांच टीमों ने बरकरार रखे -19 खिलाड़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 Nov 2024 09:03 PM
share Share

महिला प्रीमियर लीग -71 खिलाड़ी 25 विदेशियों सहित पांच टीमों ने बरकरार रखे

-19 खिलाड़ी नीलामी में खरीदने हैं टीमों को 14 भारतीयों सहित

-13.5 करोड़ रुपये की कुल राशि टीमों के पास शेष है

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिल्टस ने पूनम यादव और गुजरात ने वेदा कृष्णामूर्ति और ली ताहूहु और स्नेह राणा को रिलीज कर दिया। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए खिलाड़ियों को रिटेन (बरकरार रखने) करने का गुरुवार को अंतिम दिन था। सभी पांच फ्रेंचाइजी ने स्टार खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। इनमें 25 विदेशियों सहित 71 खिलाड़ी रिटेन रखे गए हैं। डब्ल्यूपीएल-25 के लिए नीलामी दिसंबर में होगी। इस बार टीमों का पर्स 13.5 करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ कर दिया गया है।

टीम ने रिटेन खिलाड़ियों पर कुल 58.3 करोड़ खर्च किए हैं। अब पांच टीमों के पास कुल 16.5 करोड़ रुपये की राशि बची है। सबसे ज्यादा 4.4 करोड़ गुजरात जायंट्स के पास है। टीमों को 14 भारतीय सहित कुल 19 खिलाड़ी खरीदने हैं। सबसे ज्यादा सात-सात खिलाड़ी गुजरात और बेंगलुरु ने रिलीज किए हैं। दिल्ली ने पूनम, अर्पणा मंडल, अश्विनी कुमारी और लॉरा हैरिस जबकि गुजरात ने कैथरीन, लॉरेन, तरनुम और तृषा पूनजिथा को भी रिलीज कर दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हीथर नाइट, नदिने डे क्लर्क, दिशा, इंद्राणी राय, शारदा, सुभा सतीश, सिमरन बाहदुर और मुंबई ने फातिमा जफर, एच काजी, इसाबेल वोंग और प्रियंका बाला को रिलीज किया। युपी वॉरियर्स ने लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, एस. यशश्री और लॉरेन बेल को रिलीज किया।

----------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें