£ûखेल : खेल : गुजरात और बेंगलुरु मुकाबले से होगा डब्ल्यूपीएल का आगाज
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का आगाज 14 फरवरी को बड़ौदा के बीसीए स्टेडियम में होगा, जहां चैंपियन आरसीबी का मुकाबला गुजरात जायंट्स से होगा। पहली बार यह लीग बड़ौदा, बेंगलुरु, मुंबई और लखनऊ में खेली...
नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबले के साथ 14 फरवरी से बड़ौदा के नवनिर्मित बीसीए स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का आगाज होगा। पहली बार इसके मुकाबले चार शहरों बड़ौदा, बेंगलुरु, मुंबई और लखनऊ में खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने गुरुवार को लीग का कार्यक्रम जारी किया। बड़ौदा और लखनऊ दोनों ही पहली बार लीग की मेजबानी करेंगे जबकि मुंबई ने आयोजन स्थल की सूची में वापसी की है। डब्ल्यूपीएल 2024 का आयोजन बेंगलुरु और नई दिल्ली में किया गया था। मुंबई का ब्रेबोर्न स्टेडियम 15 मार्च को फाइनल की मेजबानी करेगा। बीसीसीआई ने कहा, मौजूदा चैंपियन आरसीबी का पहला घरेलू मैच 21 फरवरी को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा जहां उनका सामना पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा। पहली बार लीग की मेजबानी कर रहा लखनऊ तीन मार्च से घरेलू टीम यूपी वारियर्स के चार मैचों का आयोजन करेगा। टूर्नामेंट का अंतिम चरण मुंबई में होगा। इसमें प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) अंतिम दो लीग मैच और दो प्ले ऑफ मुकबालों- एलिमिनेटर (13 मार्च) और फाइनल की मेज़बानी करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।