महिला को मलेशिया भेजने वाला एजेंट गिरफ्तार
::शिकंजा:: --यात्री से एजेंट ने ढाई लाख रुपये लिए थे --आईजीआई एयरपोर्ट पर दस्तावेज की
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नौकरी के लिए एक महिला को अवैध रूप से मलेशिया भेजने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला वापस दिल्ली एयरपोर्ट लौटी। इस मामले में पुलिस ने राजू नामक एजेंट को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 2.5 लाख रुपये लेकर महिला को विदेश भेजा था। डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, बीते 17 जनवरी को पंजाब निवासी संदीप कौर थाइलैंड से आईजीआई एयरपोर्ट लौटी थीं। इमिग्रेशन ने देखा कि उसके पासपोर्ट पर मलेशिया के आने-जाने की फर्जी मुहर लगी हुई है। जांच में केवल उसके भारत से थाइलैंड जाने का रिकॉर्ड पाया गया। इस बाबत मामला दर्ज कर आरोपी यात्री को गिरफ्तार किया गया। महिला ने पुलिस को बताया कि अपनी एक दोस्त के माध्यम से वह राजू नामक एजेंट से मिली थी। उसने 2.5 लाख रुपये में उसे डंकी रूट से मलेशिया भेजने का वादा किया। रुपये लेने के बाद राजू ने उसके लिए टिकट और वीजा का बंदोबस्त किया।
संदीप कौर फरवरी 2023 में थाइलैंड गई, जहां से उसे एजेंट ने डंकी रूट के माध्यम से मलेशिया भेज दिया। वहां एजेंट ने उसके पासपोर्ट पर मलेशिया आने एवं जाने की फर्जी मुहर लगाई। एजेंट ने वहां उसकी नौकरी भी लगवाई थी, लेकिन कुछ महीने बाद उसे निकाल दिया गया। इस मामले में कई महीने से फरार राजू को पुलिस ने अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि वह लगभग 10 साल पहले मलेशिया गया था। वहां कुछ एजेंट से मिला और भारत आने के बाद कबूतरबाजी करने लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।