अदाणी सहित अन्य मुद्दों पर विपक्ष शीतकालीन सत्र में होगा आक्रामक
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद आहूत
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद आहूत हो रहा संसद का शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है। वक्फ और मणिपुर का मुद्दा जोर-शोर से उठाने को तैयार विपक्ष को एक ताजा मुद्दा अदाणी समूह पर अमेरिका में लगे आरोप के बाद मिल गया है। विपक्ष अदाणी मुद्दे पर काफी आक्रामक है। इसके बहाने वह सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर नजर आएगा। विपक्ष के नेता राहुल गांधी लोकसभा में इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से स्पष्टीकरण भी मांग सकते हैं।
सत्र में विपक्ष सरकार को मणिपुर में लगातार खराब हो रहे हालात पर घेरने की तैयारी भी कर चुका है। विपक्ष का कहना है कि मणिपुर की स्थिति लगातार खराब है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां न तो गए और न ही शांति की कोई अपील की। विपक्ष चाहता है कि प्रधानमंत्री स्वयं इस मामले में जवाब दें।
वक्फ का मुद्दा भी उठेगाः
दूसरी तरफ वक्फ का मुद्दा जेपीसी में होने के बावजूद विपक्ष के एजेंडे में है क्योंकि विपक्ष का मानना है कि इस संबंध में सरकार की ओर से दबाव बनाया जा रहा है। महंगाई का मुद्दा भी विपक्ष के एजेंडे पर होगा। उधर, सत्ता पक्ष ने भी वक्फ संशोधन पर जवाब की पूरी तैयारी की है। इन मुद्दों पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि सरकार की कोशिश है कि शीतकालीन सत्र में ही वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट संसद में पेश हो जाए। इस विधेयक को सरकार तेजी से आगे बढ़ाना चाहती है। सरकार एक देश एक चुनाव सहित कई अन्य विधायी एजेंडे को आने वाले सत्र में आगे बढ़ाना चाहती है। इन मुद्दों पर आगे बढ़ने के लिए सत्र को सुचारू रूप से चलाने की जरूरत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।