Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीWinter Inflation Rising Prices of Vegetables and Edible Oils in India

आलू, प्याज और टमाटर की कीमतें दो वर्ष में सर्वाधिक

नई दिल्ली में महंगाई से सर्दियों में राहत नहीं मिल रही है। आलू, टमाटर और प्याज की कीमतें 50-60 रुपये प्रति किलोग्राम हैं। खाद्य तेलों में भी बढ़ोतरी हुई है। मूंगफली, सरसों और सूरजमुखी तेल की कीमतें...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 06:38 PM
share Share

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। सर्दियों को मौसम शुरू होने के बाद भी महंगाई से कोई बड़ी राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। कुछ चुनिंदा हरी सब्जियों को छोड़ दिया जाए तो बाकी सब्जियों के दामों में कोई बड़ी नरमी नहीं है। रसोई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले आलू, टमाटर के साथ प्याज की कीमतों में तेजी बरकरार है। इसी बीच आरबीआई ने नवंबर माह की अपनी रिपोर्ट में माना है कि सब्जियों और खाद्य तेल की कीमतों में तेजी बनी हुई है। खुदरा बाजार में प्याज अब भी 50 से 60 रुपये किलोग्राम, आलू 30-35 रुपये किलोग्राम और टमाटर भी 50 से 60 रुपये के बीच बिक रहा है जबकि बीते वर्षों के दौरान इन तीनों सब्जियों की कीमतें करीब आधी रहती थी। आरबीआई का आंकड़ा बताता है कि नवंबर 2022 में टमाटर 20 रुपये और आलू व प्याज की कीमतें 30 रुपये प्रति किलोग्राम के नीचे थी लेकिन इस बार नवंबर खत्म होने को है और नरमी दिखाई नहीं दे रही है। देश के कई हिस्सों में देरी तक बारिश होने से नई फसल तैयार होने में समय लग रहा है, जिस कारण से अभी तक मांग के अनुरूप सब्जियों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

उधर, सितंबर से अब तक खाद्य तेल की कीमतों में भी 10-20 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हो चुका है। आरबीआई की रिपोर्ट कहती है कि तीन खाद्य तेलों (मूंगफली, सरसों और सूरजमुखी) के दाम तेजी से बढ़े हैं। सितंबर से अब तक मूंगफली तेल की औसत कीमत 130 से बढ़कर 150 रुपये तक पहुंच गई है। सरसों तेल की कीमतें भी 155 से बढ़कर 170 और सूरजमुखी तेल के दाम भी 190 से बढ़कर 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गए हैं।

--------------

दालों की कीमतों में भी उछाल

अक्तूबर में सबसे ज्यादा सब्जियों के दाम बढ़े हैं तो इस बीच दालों के दामों में भी काफी तेजी देखने को मिली है। चना दाल 80 से बढ़कर 95 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। अरहर दाल की औसत कीमतों में भी करीब 10 फीसदी को उछाल आया है जो 160 रुपये से बढ़कर 170 रुपये के पार पहुंच गई है। इसी तरह से आटा भी 30 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 34 रुपये तक पहुंच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें